तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद तुरंत होगी कार्रवाई : सुधा

थानेसर तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर विधायक सुभाष सुधा ने औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मेहनत इमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:30 AM (IST)
तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद तुरंत होगी कार्रवाई : सुधा
तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद तुरंत होगी कार्रवाई : सुधा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थानेसर तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर विधायक सुभाष सुधा ने औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मेहनत, इमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है। सभी अधिकारी, कर्मचारी अपनी-अपनी सीटों पर निर्धारित समयावधि तक बैठे मिले। लोगों के तहसील कार्यालय से संबंधित सभी कार्य समय पर बिना किसी परेशानी के हो सके। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

विधायक सुभाष सुधा सोमवार को थानेसर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए तहसील व ई-दिशा कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आए लोगों से बातचीत की और पूछा कि तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री कराने के नाम पर कोई भ्रष्टाचार तो नहीं है। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी परेशान कर रहा है तो उसके बारे में खुलकर बताए, ताकि तहसील कार्यालय की खामियां को दूर किया जा सके और लापरवाह अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सके। इसके साथ ही विधायक ने दस्तावेज लेखकों, सीटों पर बैठे कर्मचारियों से भी फीडबैक रिपोर्ट हासिल की। इस दौरान सभी लोगों ने जवाब दिया कि तहसील कार्यालय में सारा कार्य सुचारु रूप से चल रहा है और कोई परेशानी नहीं आ रही है।

विधायक ने तहसील व ई-दिशा का निरीक्षण करने के बाद ई-दिशा में मुहैया कराई जा रही अन्य सेवाओं के बारे में भी फीडबैक रिपोर्ट हासिल की और टोकन सिस्टम प्रणाली को भी चैक किया। इस मौके पर एसडीएम अखिल पिलानी, ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन देवी दयाल शर्मा, राम मेहर शास्त्री, सोमनाथ नंबरदार, अजय गोयल उपस्थित थे। बाक्स

विधायक ने किया एसडीएम कार्यालय का अवलोकन विधायक ने एसडीएम कार्यालय का अवलोकन किया तो लोगों ने कई समस्याएं रखी। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए एसडीएम अखिल पिलानी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और किसी को भी रति भर भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। बाक्स

विधायक ने एसडीएम से की गेहूं खरीद कार्यों पर चर्चा

विधायक सुभाष सुधा ने एसडीएम अखिल पिलानी से चर्चा करते हुए कहा कि थानेसर की मंडियों और खरीद केंद्रों में व्यापारियों और किसानों के लिए गेहूं, लिफ्टिग और अनलोडिग के साथ-साथ बारदाने की व्यापक व्यवस्था की जाए। विधायक ने कहा कि सभी व्यापारियों को तिरपाल और अन्य प्रबंधों को लेकर फीडबैक ली जाए, ताकि मौसम खराब होने पर फसल का कोई नुकसान ना हो पाए। बाक्स

एसडीएम भी रखेंगे नप के एनडीसी जारी करने की प्रणाली पर नजर

विधायक ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में अब नो डयू सर्टिफिकेट (एनडीसी) जारी करने की प्रक्रिया पारदर्शी की गई है और शीघ्र ही हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। इससे लोगों को ओर अधिक सुविधा मिलेगी। विधायक ने एसडीएम को कहा कि नप कार्यालय की एनडीसी जारी करने की प्रणाली पर पूरी नजर रखी जाए ताकि यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी रहे और लोगों को कोई परेशानी ना आए।

chat bot
आपका साथी