विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपित गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर मानव तस्करी जालसाजी व धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 07:00 AM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपित गिरफ्तार
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सदर थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर मानव तस्करी, जालसाजी व धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हे। आरोपित ने शिकायतकर्ता से 17 लाख रुपये ठगे थे। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने बताया कि गांव मथाना निवासी अंकित ग्राक ने एसपी को शिकायत दी थी कि वह विदेश जाने का इच्छुक था। उसकी मुलाकात पानीपत के मतलोडा के गांव कुराना निवासी सुरेंद्र उर्फ सिदर के साथ बातचीत हुई। आरोपित ने उसे विश्वास दिलाया कि वह उसे 17 लाख रुपये में अमेरिका भेज देगा। पांच फरवरी 2019 को उसके पिता ने आरोपित को पांच लाख रुपये, पासपोर्ट व आइडी थी। उसे विश्वास दिलाया कि 21 दिन के अंदर वीजा लगवा कर अंकित अमेरिका भेज देगा। 10 फरवरी 2019 को आरोपित ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट बुलाया औ एयर टिकट व वीजा दिया। उसको इक्वाडोर पहुंचाया गया, जहां उसे भूखा-प्यासा रखा गया। उसका पासपोर्ट व मोबाइल भी छीन लिया। फ्लाइट से उसे मैक्सिको से तेजवाना भेज दिया। उसने अमेरिका की दीवार को कूद कर अपनी जान बचाई, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपित ने उसको अमेरिका भेजने के नाम पर मैक्सिको वगैरा में भेजकर, प्रताड़ित करके उसके परिवार से 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। सदर थाना प्रभारी एसआइ नरेश कुमार की टीम ने आरोपित को काबू किया।

chat bot
आपका साथी