पुलिस के हत्थे चढ़ा बदली रुकवाने के नाम पर एक लाख रुपये मांगने वाला आरोपित

कुरुक्षेत्र स्टाफ नर्स को बदली रुकवाने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 08:43 PM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़ा बदली रुकवाने के नाम पर एक लाख रुपये मांगने वाला आरोपित
पुलिस के हत्थे चढ़ा बदली रुकवाने के नाम पर एक लाख रुपये मांगने वाला आरोपित

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : स्टाफ नर्स को बदली रुकवाने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग करने और मोबाइल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोपित को थाना सदर पिहोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिसार निवासी आरोपित को पुलिस ने कुरुक्षेत्र के पुराना बस अड्डे के नजदीक से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने बताया कि 13 फरवरी को एक व्यक्ति ने थाना सदर पिहोवा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी स्टाफ नर्स है। हिसार निवासी आरोपित अपने आपको डीजी हेल्थ के कार्यालय का कर्मचारी बता रहा है और बदली रुकवाने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। वह स्टाफ नर्स का तबादला पलवल होने की बात कह रहा है। उसी तबादले को रुकवाने के लिए एक लाख रुपये मांग रहा है। आरोपित पिछले चार माह से स्टाफ नर्स को परेशान कर रहा है। एक लाख रुपये न देने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जाति सूचक शब्द कहे। आरोपित एक लाख रुपये ना देने पर दो घंटे के अंदर-अंदर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच की जिम्मेदारी महिला हवलदार प्रवीण कौर को सौंपी गई। मामले की जांच करते हुए महिला हवलदार प्रवीण कौर ने रविवार को गुप्त सूचना मिलने पर जिला हिसार के गांव प्रभुवाला निवासी सुनील कुमार को कुरुक्षेत्र के पुराना बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी