आंगनबाड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पिछले साल यूनियन के साथ हुए समझौते में मानी गई मांगों को लागू करने की बात कही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:44 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:44 AM (IST)
आंगनबाड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
आंगनबाड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पिछले साल यूनियन के साथ हुए समझौते में मानी गई मांगों को लागू करने की बात कही है। इससे पहले आंगनवाड़ी वर्कर सेक्टर 10 के पार्क में एकत्रित हुई और वहां से जुलूस निकालते हुए डीसी कार्यालय पहुंची। यूनियन की जिला प्रधान परमजीत कौर ने कहा कि अभी तक आंगनबाड़ी वर्कर को श्रमिक का दर्जा नहीं दिया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सुपरवाइजर की पदोन्नति के लिए 10 वर्ष की बजाय पांच साल का अनुभव मान्य किया जाए।अनदेखी से सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर वीना रानी, सरिता, मीनाक्षी देवी, राधा रानी, मीना शर्मा मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी