रामनवमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा

शाहाबाद मारकंडा श्री बैकुंठपुरी हनुमान मंदिर की ओर से बुधवार को श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले मंदिर सभा की तरफ से सुबह विश्व शांति हेतु 108 कुंडीय यज्ञ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:25 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:25 AM (IST)
रामनवमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा
रामनवमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा

संवाद सूत्र, शाहाबाद मारकंडा : श्री बैकुंठपुरी हनुमान मंदिर की ओर से बुधवार को श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले मंदिर सभा की तरफ से सुबह विश्व शांति हेतु 108 कुंडीय यज्ञ किया गया। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां डाली। शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर के विभिन्न बाजारों से होती हुई वापस मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान शिव की बारात व संकटमोचन हनुमान बने कलाकारों ने शिव के भजनों पर जमकर नृत्य किया। शोभायात्रा का जगह-जगह धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में श्रीराम मंदिर अयोध्या के निर्माण में कार सेवक रहे लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर सभा के प्रधान सीताराम बतरा, सुधीर सूद, संजीव सिगला, तिलकराज अग्रवाल, अवशीष शर्मा व ललित शर्मा मौजूद रहे।

दक्षिणमुखी सिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना

संवाद सहयोगी, बाबैन : श्री दक्षिणमुखी सिद्ध हनुमान मंदिर रामसरन माजरा में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर में पंडित अशोक अवस्थी व वैभव शर्मा ने धार्मिक रस्मों से विशेष पूजा अर्चना करवाई। श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

अशोक अवस्थी ने कहा कि श्रीराम नवमी के दिन भगवान श्रीराम की विधि विधान से पूजा करने से विशेष फल मिलता है। मंदिरों में रामचरितमानस की चौपाइयां सुनने से विशेष लाभ मिलता हैं। उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल नवमी के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था, इसलिए इस तिथि का महत्व अधिक है। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर बालकृष्ण शर्मा, कृष्ण लाल, तरसेम राय, शिव राम, ओमप्रकाश, हरिकेश सैनी, जगमाल सिंह, बलकार सिंह, सतपाल, निर्मल सिंह, पवन कुमार, जसविद्र सैनी व अतुल सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी