नगरपालिका चुनाव का ताना बाना बुना, 9728 मतदाता करेंगे भाग्य तय

नवगठित नगरपालिका के पहले चुनाव का ताना बाना अंतिम चरण में पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:00 AM (IST)
नगरपालिका चुनाव का ताना बाना बुना, 9728 मतदाता करेंगे भाग्य तय
नगरपालिका चुनाव का ताना बाना बुना, 9728 मतदाता करेंगे भाग्य तय

दीपक शर्मा, इस्माईलाबाद। नवगठित नगरपालिका के पहले चुनाव का ताना बाना अंतिम चरण में पहुंच गया है। अगले महीने मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होने के बाद किसी भी समय चुनाव की घोषणा हो सकती है। चुनाव में कूदने वालों ने भीतर खाते तैयारियां आरंभ कर दी हैं। गली कूचों में बैठकों का दौर तेज हो चला है।नगरपालिका का चेयरमैन पद बीसी जाति के लिए आरक्षित हो चुका है। इस समय मतदाता सूचियों के दुरुस्त करने का कम जोरों पर चल रहा है। पहले नगरपालिका चुनाव में 9728 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। 13 में से पांच वार्ड आरक्षित

13 वार्ड बनाए गए हैं। वार्ड आरक्षित करने का काम भी अगले महीने में पूरा हो जाएगा। कुल 13 वार्डों में से तीन एससी और दो वार्ड बीसी जाति के लिए आरक्षित होंगे। 13 में से पांच वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाने हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश अनुसार मतदाता सूचियों को अवलोकन करवाकर दावे व आपत्तियां ली जा रही हैं। इन दावों व आपत्तियों को दूर करने के साथ ही 27 नवंबर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 2018 में इस्माईलाबाद को ग्राम पंचायत से नगरपालिका का दर्जा दिया गया था। पहले चुनाव को लेकर इस बार युवाओं में अधिक उत्साह है। सूत्रों के अनुसार चुनाव की घोषणा किसी भी समय हो सकती है। सरकार पहले ही इशारा कर चुकी है कि नई नगरपालिकाओं का चुनाव पंचायत चुनाव से पहले होगा। मतदाता 13 वार्डों में विभाजित

वार्ड एक-503, वार्ड दो-647, वार्ड तीन-801, वार्ड चार-916, वार्ड पांच-807, वार्ड छह-708, वार्ड सात-889, वार्ड आठ-822, वार्ड नौ-1026, वार्ड दस-752, वार्ड ग्यारह-569, वार्ड बारह-562, वार्ड तेरह-726 दिन रात मतदाता सूचियों पर हो रहा काम : वालिया

नगरपालिका सचिव राकेश वालिया ने बताया कि मतदाता सूचियां लगभग तैयार हैं। इनमें आमूल चूल परिवर्तन होगा। सभी वार्डों में एक समान मतदाता शामिल किए गए हैं। आपत्तियां दूर की जा रही है। मतदाताओं की फोटो युक्त मतदाता सूचियां तैयार की गई हैं। इनका अवलोकन करवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी