शिक्षण संस्थानों में मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

जिले में राजकीय व प्राइवेट शिक्षण संस्थानों सहित धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं में देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 11:26 PM (IST)
शिक्षण संस्थानों में मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस
शिक्षण संस्थानों में मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में राजकीय व प्राइवेट शिक्षण संस्थानों सहित धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं में देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।

बाबा सिद्धनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल

- सलारपुर रोड स्थित बाबा सिद्धनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रिसिपल गीता शर्मा ने बताया कि शिक्षकों और विद्यार्थियों ने दोनों ने देशभक्ति की कविताओं और गीतों का पाठ किया। दसवीं कक्षा की छात्राओं ने जहां पांव में पायल गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।

फोटो- 20

एसडी ग‌र्ल्स स्कूल सुंदरपुर

- सुंदरपुर स्थित एसडी ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति के जज्बे को सलाम किया। स्कूल प्रबंधक विकास शर्मा, मंजू शर्मा व प्रिसिपल रिम्मी बठला ने संयुक्त रूप से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में छात्राओं ने एक लघु नाटिका के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया।

फोटो- 22

देवगन लिटिल चैम्प स्कूल

संवाद सूत्र, बाबैन : देवगन लिटिल चैम्प कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्कूल चेयरमैन डा. दीपक देवगन व डायरेक्टर जयश्री देवगन ने बताया कि कक्षा छठी से 8वीं तक के बच्चों ने कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए नृत्य प्रतियोगिता व प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में देशभक्ति से सरोबार नृत्य प्रतियोगिता में श्रेया ने सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किया। वहीं प्रश्नोत्तरी में पर्व ने बाजी मारी। उन्होंने कहा कि देश के वीर जवानों ने अपनी जान गंवाकर हमें आजादी दिलाई है।

chat bot
आपका साथी