13 दिन में 54 की मौत, 35 मृतक ऐसे जिन्हें पहले नहीं थी बीमारी

कुरुक्षेत्र कोरोना स्वस्थ लोगों पर भी अब अटैक करने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों पर नजर डाले तो पिछले 13 दिन में जिले में 54 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:25 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:25 AM (IST)
13 दिन में 54 की मौत, 35 मृतक ऐसे जिन्हें पहले नहीं थी बीमारी
13 दिन में 54 की मौत, 35 मृतक ऐसे जिन्हें पहले नहीं थी बीमारी

विनीश गौड़, कुरुक्षेत्र :

कोरोना स्वस्थ लोगों पर भी अब अटैक करने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों पर नजर डाले तो पिछले 13 दिन में जिले में 54 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। इसमें हैरान करने वाली बात सामने आई है। इन 54 में से 35 लोगों को पहले कोई बीमारी नहीं थी। यानी इनको पहले कैंसर, शुगर, बीपी, और कोई दूसरी गंभीर बीमारी नहीं थी। वे खुद को स्वस्थ मानते थे। इतना कुछ होने के बाद भी कोरोना की जंग में हार गए। यही नहीं इनमें से 19 तो 45 से कम उम्र के थे। मरने वालों में सिर्फ 19 को-मोर्बिड थे। यानी उन्हें पहले से दूसरी बीमारियां थी।

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े और विशेषज्ञ तो यही बताते हैं कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज पहले से कोरोना को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं, लेकिन स्वस्थ व्यक्ति इसे हल्के में ले रहे हैं। जिसकी वजह से स्वस्थ मरीज कोरोना से इस युद्ध में पस्त हो रहे हैं।

तारीख कुल को-मोर्बिड नो-मोर्बिड

13 मई 05 03 02

12 मई 05 02 03

11 मई 05 02 03

10 मई 03 00 03

09 मई 04 00 04

08 मई 02 01 01

07 मई 04 00 04

06 मई 04 03 01

05 मई 05 02 03

04 मई 04 00 04

03 मई 05 02 03

02 मई 04 01 03

01 मई 04 03 01

खांसी बुखार होने पर कराएं टेस्ट

जिला सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि कोरोना से सबको सावधानी बरतने की जरूरत है फिर चाहे व पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हों या फिर स्वस्थ हों। सभी कोरोना के प्रति जागरूकता बरतें। यह वायरस किसी को भी गंभीर रूप से अपने चपेट में ले सकता है। बुखार, जुकाम, खांसी होने पर तुरंत कोरोना टेस्ट कराएं। अपने आपको क्वारंटाइन कर लें और जब तक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नहीं आती तब तक अपने को अलग रखें।

chat bot
आपका साथी