बिना मास्क लगाए घूमने पर होगा 500 रुपये जुर्माना : हरप्रीत सिंह

बाबैन थाना बाबैन प्रभारी डीएसपी हरप्रीत सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 09:11 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 09:11 AM (IST)
बिना मास्क लगाए घूमने पर होगा 500 रुपये जुर्माना : हरप्रीत सिंह
बिना मास्क लगाए घूमने पर होगा 500 रुपये जुर्माना : हरप्रीत सिंह

संवाद सूत्र बाबैन : थाना बाबैन प्रभारी डीएसपी हरप्रीत सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अपने घरों से बाहर निकलने से पहले अपने मुहं पर मास्क लगाना अनिवार्य है, अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाजार में घूमता हुआ मिला तो उसको 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। डीएसपी हरप्रीत सिंह बाबैन में नाके जांच कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले व्यक्ति पर भी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। अगर कोई व्यक्ति जुर्माना अदा नहीं करता है तो उसके सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति बिना किसी काम के बाजारों में न घूमे और सभी अपने मुहं पर मास्क का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी