दो कवरिग कैंडिडेट सहित 31 ने ठोकी लोकसभा के लिए दावेदारी, 12 के पास सोशल मीडिया अकाउंट ही नहीं

चुनावी दौर है और सोशल मीडिया पर सोशलवार शुरू हो चुकी है। चुनावों में उम्मीदवार काफी भारी भरकम पैसा सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार में बहा रहे हैं। विरोधी कैंडिडेट को पछाड़ने में भी प्रत्याशी सोशल मीडिया को ही सबसे बड़ा हथियार बना रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 11:45 AM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 06:46 AM (IST)
दो कवरिग कैंडिडेट सहित 31 ने ठोकी लोकसभा के लिए दावेदारी, 12 के पास सोशल मीडिया अकाउंट ही नहीं
दो कवरिग कैंडिडेट सहित 31 ने ठोकी लोकसभा के लिए दावेदारी, 12 के पास सोशल मीडिया अकाउंट ही नहीं

विनीश गौड़, कुरुक्षेत्र : चुनावी दौर है और सोशल मीडिया पर सोशलवार शुरू हो चुकी है। चुनावों में उम्मीदवार काफी भारी भरकम पैसा सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार में बहा रहे हैं। विरोधी कैंडिडेट को पछाड़ने में भी प्रत्याशी सोशल मीडिया को ही सबसे बड़ा हथियार बना रहे हैं। ऐसे में अगर 21वीं सदी में लोकसभा सीट से दावेदारी ठोकने वाले उम्मीदवारों के सोशल मीडिया अकाउंट ही न हो तो यह बात काफी अटपटी लगती है। मगर कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से दावेदारी ठोकने वाले 31 उम्मीदवारों में से आठ के सोशल मीडिया पर एकाउंट तो दूर ई-मेल आइडी तक नहीं हैं। इसके अलावा लोकसभा का नामांकन दर्ज करने वाले चार प्रत्याशियों के पास सिर्फ अपने ईमेल अकाउंट हैं। कुल नामांकन भरने वालों में से सिर्फ 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र में अपनी फेसबुक आइडी दर्शाई है, जबकि सिर्फ पांच ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने नामांकन पत्र में अलग से वाट्सएप नंबर दर्शाए हैं। ये हैं फुल हाईटेक उम्मीदवार

कांग्रेस से प्रत्याशी निर्मल सिंह की कवरिग उम्मीदवार उनकी बेटी चित्रा ने नामांकन भरा है। सोशल मीडिया के मामले में वे सबसे हाईटेक कैंडिडेट हैं, जो ई-मेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर के अलावा अलग से अपना यू-ट्यूब चैनल भी चला रही हैं। कुरुक्षेत्र लोकसभा से आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाले संदीप सिंह भी सोशल मीडिया में दूसरे नंबर के हाईटेक उम्मीदवार हैं। इन्होंने ई-मेल से लेकर, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम के साथ-साथ अपना अलग से पेज भी चलाते हैं। जबकि आजाद उम्मीदवार रोशन लाल ने फेसबुक, वाट्सएप, ई-मेल आईडी के साथ-साथ यू-ट्यूब चैनल का ब्यौरा भी नामांकन पत्र में दिया है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नायब सिंह ने ई-मेल, फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम की आइडी की जानकारी नामांकन पत्र में भरी है। इसके अलावा आजाद उम्मीदवार ने फेसबुक, ई-मेल, वाट्सएप और यू-ट्यूब की जानकारी सांझा की है। इनका नहीं ई-मेल अकाउंट तक

आजाद उम्मीदवार रामेश्वरदास, ज्योति, जयप्रकाश शर्मा, सतीश कुमार, बलबीर सिंह, भारत प्रभात पार्टी की राजकुमारी व अखिल राष्ट्रवादी पार्टी के सतीश त्यागी के न तो फेसबुक अकाउंट हैं और न ही ट्वीटर व इंस्टाग्राम पर कोई आइडी। इनके ई-मेल आइडी का कॉलम भी खाली पड़ा है।

chat bot
आपका साथी