2.37 लाख एमटी गेहूं की लिफ्टिंग, 50 फीसदी बाकी

कुरुक्षेत्र मंडियों में उठान में तेजी नहीं आ रही है। प्रशासन के दावों के बाद भी अब तक 2.37 एमटी गेहूं का उठान हो पाया है। करीब 50 फीसद गेहूं मंडियों में पड़ी है। मौसम के साथ पलटने से किसानों के साथ आढ़तियों की भी चिता बढ़ा दी है। लोगों में इसको लेकर रोष व्याप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:31 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:31 AM (IST)
2.37 लाख एमटी गेहूं की लिफ्टिंग, 50 फीसदी बाकी
2.37 लाख एमटी गेहूं की लिफ्टिंग, 50 फीसदी बाकी

---नंबरगेम---

-60,232 किसानों की गेहूं खरीदी जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : मंडियों में उठान में तेजी नहीं आ रही है। प्रशासन के दावों के बाद भी अब तक 2.37 एमटी गेहूं का उठान हो पाया है। करीब 50 फीसद गेहूं मंडियों में पड़ी है। मौसम के साथ पलटने से किसानों के साथ आढ़तियों की भी चिता बढ़ा दी है। लोगों में इसे लेकर रोष व्याप्त है।

मंगलवार सुबह अचानक मौसम पलट गया। आसमान में बादल छाने के साथ छिटपुट बूंदाबांदी शुरू हो गई। किसानों ने मंडी व खरीद केंद्रों पर गेहूं की ढेरियों को ढंकना शुरू कर दिया। इसके बाद दिनभर बादल छाए रहे। इससे किसानों की चिता बनी रही। दोपहर बाद धूप निकलने से कुछ देर तक राहत की सांस ली। शाम को फिर से आसमान में बादल छा गए।

एजेंसियों ने खरीदा 4.83 लाख एमटी गेहूं

गेहूं खरीद के सीजन में अब तक खरीद एजेंसियों ने 4.83 एमटी गेहूं की खरीद की है। इसमें से 2.37 लाख एमटी का उठान किया गया है। यानी 50 फीसदी उठान कार्य अब भी बाकी है। इसके साथ मंडियों में गेहूं लगातार पहुंच रहा है।

कहां कितना गेहूं खरीदा

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 2 लाख 74 हजार 377 एमटी, हैफेड ने 1 लाख 92 हजार 627, एफसीआइ ने 4733 व हरियाणा वेयरहाउस ने 10751 एमटी गेहूं की खरीद की है। अमीन मंडी में 3327 एमटी, अजराना कलां मंडी में 3604, बाबैन मंडी में 22613, बारना में 2319, भौर सैयदां में 2640, बोधनी में 2093, चढुनी जाटान में 885, गुमथला गढु मंडी में 16946, इस्माईलाबाद मंडी में 77741, झांसा मंडी में 10297, कराह साहब मंडी में 9357, किरमच मंडी में 2266, कुरुक्षेत्र मंडी में 77751, लाडवा मंडी में 67458, मलिकपुर मंडी में छह हजार, नलवी मंडी में 1529, नीमवाला मंडी में 4005, पिहोवा मंडी में 77017, पिपली मंडी में 24257, शाहाबाद मंडी में 46138, थाना मंडी में 3075 व ठोल मंडी में 21170 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। अब तक खाद्य आपूर्ति विभाग ने 35768, हैफेड ने 22687, एफसीआई ने 535 व हरियाणा वेयर हाउस ने 1242 किसानों सहित 60,232 किसानों की गेहूं की खरीद की है।

chat bot
आपका साथी