204 अभ्यर्थी बैठे सुपर-100 की परीक्षा में, 56 रहे गैर-हाजिर

शिक्षा विभाग ने सोमवार को सुपर-100 के बैच 2021-23 केचयन के लिए लेवल-वन की परीक्षा ली। राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थित केंद्र में 260 में से 204 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 56 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 11:29 PM (IST)
204 अभ्यर्थी बैठे सुपर-100 की परीक्षा में, 56 रहे गैर-हाजिर
204 अभ्यर्थी बैठे सुपर-100 की परीक्षा में, 56 रहे गैर-हाजिर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शिक्षा विभाग ने सोमवार को सुपर-100 के बैच 2021-23 के चयन के लिए लेवल-वन की परीक्षा ली। राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थित केंद्र में 260 में से 204 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 56 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।

जिला गणित विशेषज्ञ शिवचरण गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के गेट पर सभी अभ्यर्थियों के मास्क और किट की चेकिग, सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया और तापमान जांचने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा अपने निर्धारित समय सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चली। नकल-रहित परीक्षा के लिए परीक्षा पर जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री, डिप्टी डीईओ विनोद कौशिक व बीईओ थानेसर संतोष शर्मा ने सभी कक्षा-कक्षों में राउंड लगाया। जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने बताया कि सुपर-100 बैच 2021-23 के चयन के लिए लेवल-वन की परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों को कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना की गई है। निदेशालय के आदेशानुसार परीक्षा केंद्रों पर दो दिन पूर्व ही सैनिटाइजेशन करवाकर बंद करवा दिया गया था। इन्हें आज सुबह 10 बजे खोला गया है। जिससे कोविड-19 का भय खत्म हो सके।

अभ्यार्थी दे सकेंगे लेवल-टू की परीक्षा

डीईओ अरुण आश्री ने बताया कि निदेशालय के आदेश पर सुपर-100 लेवल वन की परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यार्थी ही लेवल-टू की परीक्षा में बैठ सकेंगे। पास होने वाले अभ्यार्थी विकल्प फाउंडेशन रेवाड़ी के आफिस में जा सकेंगे। अपनी दो वर्ष 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ नीट की फ्री में कोचिग भी ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी