स्वास्थ्य जांच शिविर का 200 लोगों ने उठाया लाभ

सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव रामसरन माजरा में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा मंडल बाबैन के अध्यक्ष जसविद्र सिंह जस्सी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:58 PM (IST)
स्वास्थ्य जांच शिविर का 200 लोगों ने उठाया लाभ
स्वास्थ्य जांच शिविर का 200 लोगों ने उठाया लाभ

संवाद सहयोगी, बाबैन : सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव रामसरन माजरा में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा मंडल बाबैन के अध्यक्ष जसविद्र सिंह जस्सी ने किया। शिविर की अध्यक्षता सीएम विडो के एमिनेट पर्सन सुरेश कश्यप ने की।

जिला उप सिविल सर्जन डा. सुदेश सहोता की देखरेख में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डा. कृष्ण दत्त, डा. रिषी सैनी, डा. एमपी सिंह, डा. सोनिया सैनी ने लोगों की आखों, सामान्य बीमारियों, महिला रोग, बच्चों के रोगों के अलावा अन्य बीमारियों की जांच कर उनका इलाज किया। शिविर में 200 से अधिक लोगों की जांच की गई। जिला उप सिविल सर्जन डा. सुदेश सहोता ने बताया कि सांसद नायब सिंह सैनी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव राम शरण माजरा को गोद लिया हुआ है।

निश्शुल्क मेडिकल कैंप में मरीजों की बांटी दवाइयां

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवीदासपुरा में हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की ओर से निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें देवीदासपुरा वासियों व सेक्टर-पांच के लोगों ने लाभ प्राप्त किया। मेडिकल कैंप में डा. ओमप्रकाश, नीमा(नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल) प्रधान डा. दर्शन सिगला, डा. वीवी शिकारा, डा. दिनेश, डा. संदीप, छाबड़ा व डा. उपासना मेहता ने लोगों का चेकअप किया और फ्री दवाइयां उपलब्ध कराई। सभी डाक्टरों व समाज सेवकों ने हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजपाल कालड़ा व राज्य उप-प्रधान अशोक बोढ़ला को पुरस्कृत किया। मेडिकल कैंप का लाभ लेने आए लोगों ने कहा कि ऐसा मेडिकल कैंप हर तीन माह बाद विद्यालय परिसर में लगना चाहिए।

chat bot
आपका साथी