कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, 55 हुए एक ही दिन में ठीक

जिले में शनिवार को कोरोना के 20 नए केस सामने आए हैं जबकि 55 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:30 AM (IST)
कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, 55 हुए एक ही दिन में ठीक
कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, 55 हुए एक ही दिन में ठीक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में शनिवार को कोरोना के 20 नए केस सामने आए हैं, जबकि 55 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6065 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अहम पहलू यह है कि अभी तक 106857 में से 99819 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शनिवार को जारी एक हेल्थ बुलेटिन में बताया कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 20 नए केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 6481 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 6065 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 99 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। कुरुक्षेत्र में अभी कोरोना वायरस के 317 एक्टिव केस हैं।

32 जगह बनाए गए कंटेनमेंट जोन

जिले में अलग-अलग जगह कोरोना के मामले मिलने के बाद शनिवार को प्रशासन ने 32 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। हुडा पार्ट-वन, सेक्टर-तीन, सात, 13 में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा गांव मथाना, गांव हरिगढ़ भौरख, बाहरी, बारवा, बारना, थानेसर वार्ड-चार, छह, 31, मॉडल टाउन, न्यू कालोनी, कसीथल, बेरथला, बाबैन, लाडवा वार्ड-दो, तीन, 13, कालीराणो, धूलगढ़, सलपानी कलां, बिजली कालोनी शाहाबाद में 32 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस बनाए गए हैं। उपायुक्त शरणदी कौर बराड़ ने कंटेनमेंट व बफर जोन को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में पर्याप्त टीमों का गठन करके डोर टू डोर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिग करने के आदेश भी दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी