नशे के विरुद्ध निकाली 19वीं पैदल जागरूकता रैली

प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र ने शनिवार को गोल बैंक चौक से शोरगिर बस्ती व बाजार में नशे के विरुद्ध 19वीं पैदल जागरूकता रैली निकाली। रैली में सभी सदस्यों ने अपने हाथों में बैनर लेकर नशे के विरुद्ध प्रचार-प्रसार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:05 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:05 AM (IST)
नशे के विरुद्ध निकाली 19वीं पैदल जागरूकता रैली
नशे के विरुद्ध निकाली 19वीं पैदल जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र ने शनिवार को गोल बैंक चौक से शोरगिर बस्ती व बाजार में नशे के विरुद्ध 19वीं पैदल जागरूकता रैली निकाली। रैली में सभी सदस्यों ने अपने हाथों में बैनर लेकर नशे के विरुद्ध प्रचार-प्रसार किया। स्वामी हरिओम दास ने कहा कि प्रयास संस्था के प्रयास समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे है। यह जनजागृति के लिए अत्यावश्यक है। यह अभियान प्रदेश के कोने-कोने में जाकर प्रचार-प्रसार कर रहा है, ताकि नशे को समूल नष्ट किया जा सके। रैली में संस्था की महिला प्रधान एवं कुवि के विधि विभाग की प्रो. सुशीला चौहान, भाजपा नेत्री जिला सचिव एवं प्रयास की उप-प्रधान रेणू खुग्गर, महासचिव रूमन गुप्ता, समाजसेवी सीमा कश्यप, वात्सल्य वाटिका के संचालक स्वामी हरिओम दास, उप-प्रधान डा. भारतेंदु हरीश, उप-प्रधान कर्मचंद, महासचिव प्रो. विवेक शर्मा, कोषाध्यक्ष डा. अरुण धीमान, सह-कोषाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, मुख्य सलाहकार प्रमोद कौशिक, सुमन प्रजापति व शाखा प्रधान डा. अशोक कुमार वर्मा ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी