लाडवा में 167 कोरोना पॉजिटिव केस, नौ की मौत

सीएचसी लाडवा की मुख्य चिकित्सक डा. अंजली वैद्य ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए हम सबको जागरूक होना होगा। सरकार की हिदायतों का पालन करे और बिना डरे वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार यदि लाडवा की बात की जाए तो अकेले लाडवा में करीब 167 कोरोना पॉजिटिव केस है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:15 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:15 AM (IST)
लाडवा में 167 कोरोना पॉजिटिव केस, नौ की मौत
लाडवा में 167 कोरोना पॉजिटिव केस, नौ की मौत

संवाद सहयोगी, लाडवा : सीएचसी लाडवा की मुख्य चिकित्सक डा. अंजली वैद्य ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए हम सबको जागरूक होना होगा। सरकार की हिदायतों का पालन करे और बिना डरे वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार यदि लाडवा की बात की जाए तो अकेले लाडवा में करीब 167 कोरोना पॉजिटिव केस है।

लाडवा में 15 वार्ड हैं। सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वार्ड नंबर 5 में है। इस वार्ड में करीब 30 मामले कोरोना पॉजिटिव केस है, जबकि सबसे कम वार्ड नंबर में 2 केस है। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 में 19, वार्ड नंबर 2 में 10, वार्ड नंबर 3 में 5, वार्ड नंबर 4 में 11, वार्ड नंबर 5 में 30, वार्ड नंबर 6 में 11, वार्ड नंबर 7 में 20, वार्ड नंबर 8 में 15, वार्ड नंबर 9 में 2, वार्ड नंबर 10 में 7, वार्ड नंबर 11 में 4, वार्ड नंबर 12 में 4, वार्ड नंबर 13 में 5, वार्ड नंबर 14 में 14, वार्ड नंबर 15 में 10 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। इन वार्डों में अब तक 9 कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हो चुकी है। यदि गांव की बात की जाए तो सीएचसी लाडवा के अधीन करीब 37 गांव आते है, जिसमें से 5 गांव गूढ़ा पीएससी के अधीन है। यदि लाडवा के 32 गांव पर नजर डाली जाए तो 32 में से करीब 23 गांवों में कोरोना ने दस्तक दे दी है। अब तक इन गांवों में करीब 62 मामले कोरोना पॉजिटिव है। सबसे ज्यादा कोरोना के केस गांव बडौदा में है। इस गांव में करीब सात कोरोना पॉजिटिव केस है। इसके अलाव गांव जैनपुर में 6, छलौंदी, ब्राह्मण, बन व दबखेड़ा में 5-5, बपदा में 4, खेड़ी दाबदलान व बडाचपुर में 3-3, बूढ़ा, बनी, बरोट, लौहारा व बीड़ सौंटी में 2-2, बडौंदी, बदरपुर, मुरादनगर, सूरा, गोविदगढ़, डूडा, गादली, बड़शामी व संभालखा में 1 केस है। अब तक गांवों में करीब 13 कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हो चुकी है। लाडवा में 9 गांवों ऐसे है, जिसमें एक भी कोरोना के मामले नहीं है।

chat bot
आपका साथी