नॉन मेडिकल में घटा युवाओं का रुझान, कालेजों 143 सीट खाली

कुरुक्षेत्र। जिले के कालेजों में अंतिम तिथि को तीन दिन बढ़ाने के बाद भी बीएससी नॉन मेडिकल की 143 सीटें खाली रह गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:20 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:20 AM (IST)
नॉन मेडिकल में घटा युवाओं का रुझान, कालेजों 143 सीट खाली
नॉन मेडिकल में घटा युवाओं का रुझान, कालेजों 143 सीट खाली

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले के कालेजों में अंतिम तिथि को तीन दिन बढ़ाने के बाद भी बीएससी नॉन मेडिकल की 143 सीटें खाली रह गई हैं। बीएससी नॉन मेडिकल की 1255 सीटों पर 1112 आवेदन आए हैं। इसी तरह बिजनेस टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में भी 32, फेशन और बीबीए में भी 34-34 आवेदन कम पहुंचे हैं। दूसरी ओर बीए आ‌र्ट्स की 3560 सीटों के लिए 5380 आवेदन पहुंचे तो बीए कामर्स की 1870 सीटों के लिए 2163 आवेदन पहुंचे हैं। अंतिम तिथि तक करीब 13 कालेजों में 7120 सीटों के लिए 9104 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर अब कालेजों ने आवेदन फार्माें की जांच शुरू कर दी है।

उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय की ओर से कालेजों में दाखिलों को लेकर सात सितंबर को ऑनलाइन दाखिला पोर्टल शुरू किया गया था। इसके लिए 21 सितंबर अंतिम तिथि तय की गई थी। इसके बाद कोरोना काल को देखते हुए विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 24 सितंबर कर दिया गया। अब जिले के 13 कालेजों में 9104 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जिला नोडल अधिकारी राजकीय कन्या कालेज पलवल की प्राचार्या डा. अनु नागपाल ने बताया कि अब आवेदनों और प्रमाण पत्रों की जांच पड़ताल के बाद एक अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी।

शहरी कालेजों में पहुंचे ज्यादा आवेदन

ग्रामीण की बजाय शहरी क्षेत्रों के कालेजों में आवेदनों की संख्या ज्यादा रही है। भगवान परशुराम कालेज में बीए की 560 सीटों के लिए 1221 आवेदन पहुंचे हैं। इसी तरह बीकॉम की 240 सीटों के लिए 352 और बीएससी नॉन मेडिकल की 160 सीटों के लिए 160 आवेदन पहुंचे हैं। राजकीय कन्या कालेज पलवल में बीए की 160 सीटों के लिए 419, बीकॉम की 160 सीटों के लिए 199 और बीएससी नॉन मेडिकल की 20 सीटों के लिए 93 आवेदन पहुंचे हैं। दयानंद महिला कालेज में बीए की 310 सीटों के लिए 806, बीकॉम की 240 सीटों के लिए 434 और बीएससी नॉन मेडिकल की 140 सीटों के लिए 214 आवेदन पहुंचे हैं।

chat bot
आपका साथी