425 किरायेदारों में से 137 ने खरीदने के लिए नप में किया आवेदन

थानेसर नगर परिषद के मकान व दुकानों पर बरसों से किराये पर बैठे 425 किरायेदारों में से 137 ने इन्हें खरीदने के लिए आवेदन किया है। नप के अधिकारी अब इन मकानों और दुकानों के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:40 PM (IST)
425 किरायेदारों में से 137 ने खरीदने के लिए नप  में किया आवेदन
425 किरायेदारों में से 137 ने खरीदने के लिए नप में किया आवेदन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

थानेसर नगर परिषद के मकान व दुकानों पर बरसों से किराये पर बैठे 425 किरायेदारों में से 137 ने इन्हें खरीदने के लिए आवेदन किया है। नप के अधिकारी अब इन मकानों और दुकानों के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इसमें जांच की जा रही है कि किराये पर लेने के बाद किरायेदारों ने कोई अवैध निर्माण या इमारत से छेड़छाड़ तो नहीं की। शहर में ऐसे 280 किरायेदार हैं जो दो दशक से ज्यादा समय से नप की दुकानों व मकानों पर काबिज हैं।

एक जून से सरकार ने की थी योजना लागू

नप के मकान व दुकानों पर बरसों से काबिज लोगों को मालिकाना हक देने के लिए हरियाणा सरकार ने एक जून से योजना लागू की थी। इसमें नप की दुकानों पर पिछले 20 साल से किराये पर बैठे लोगों को मालिकाना हक मिल सकेगा। नप के क्षेत्र में ऐसी 280 दुकाने हैं जिन पर दो दशक से भी ज्यादा के समय से किरायेदार बैठे हुए हैं। जबकि शहर में नप के अंतर्गत 425 दुकानें हैं। इतना ही नहीं ऐसे दुकानदारों को संपत्ति की रजिस्ट्री अपने नाम पर कराने के लिए 20 से 50 फीसदी तक की छूट भी प्रदान की गई है।

137 किरायेदारों ने किया आवेदन

थानेसर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि 137 किरायेदार अभी तक आवेदन कर चुके हैं। इसके लिए अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है जो इनके दस्तावेजों की जांच कर रही है। जांच के बाद इन फाइलों को आगे फारवर्ड किया जाएगा। शहर में ऐसे 280 दुकानदार है जो सरकार के दिए गए नियमों व शर्तों को पूरा करते हैं।

chat bot
आपका साथी