साई मूर्ति का 108 लीटर दूध से कराया स्नान

श्री शिरड़ी सेवा संघ ने साईं मंदिर का 10वां साईं स्वरूप स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। संघ ने 108 लीटर दूध से साईं मूर्ति का मंगल स्नान कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:08 PM (IST)
साई मूर्ति का 108 लीटर दूध से कराया स्नान
साई मूर्ति का 108 लीटर दूध से कराया स्नान

फोटो - 3

- महिलाओं को बांटी सिलाई मशीन व प्रमाणपत्र

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : श्री शिरड़ी सेवा संघ ने साईं मंदिर का 10वां साईं स्वरूप स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। संघ ने 108 लीटर दूध से साईं मूर्ति का मंगल स्नान कराया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जय नारायण शर्मा, पार्षद नितिन भारद्वाज और पानीपत समाजसेवी संदीप कौशिक विशिष्ट अतिथि रहे।

माडल टाउन से साईं भक्त अनिल अरोड़ा के निवास से भव्य पालकी रथयात्रा निकाली। जो शहर के विभिन्न मार्गों सलारपुर रोड, रेलवे रोड, सेक्टर-17, अंबेडकर चौंक, कच्चा घेर, सीकरी चौंक, मेन बाजार और गौशाला बाजार होते हुए साईं मंदिर में पहुंची। इस दौरान जगह-जगह रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। बैंड-बाजों की मधुर धुन के बीच साईं भक्त झूमते हुए निकले। मंदिर परिसर में साईं आरती की गई। जिसमें साईं के सामने 56 भोग का प्रसाद लगाया गया।

भजनों की प्रस्तुति से बांधा समां

इस दौरान 21 महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रमाण पत्र और चार को सिलाई मशीन दी गई। स्टेज पर भजन गायकों अंबाला से वरिद्र भनौट और कुरुक्षेत्र से लखबीर सिंह लक्खा ने शिरड़ी साईं के दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में.., साईं नाथ तेरे हजारों हाथ.., शिरड़ी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर समां बांधा। कार्यक्रम के अंत में भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर अध्यक्ष डा. विजय शर्मा, पुजारी विजय दत्त तिवारी, केशव मिगलानी, प्रवीण शर्मा, गौरव गर्ग, धीरज मैहता, परमिद्र मनचंदा, रमन बंसल, धीरज गुलाटी, अरुण गौड, रेणू मिगलानी, प्रीति, संगीता मनचंदा, करुणा शर्मा, ममता और कमलेश मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी