शिविर में साधकों ने किया योगाभ्यास

जागरण संवाददाता, करनाल शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी है। योग में लोगों की रूचि इस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 01:13 AM (IST)
शिविर में साधकों ने किया योगाभ्यास
शिविर में साधकों ने किया योगाभ्यास

जागरण संवाददाता, करनाल

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी है। योग में लोगों की रूचि इस कद्र बढ़ गई है कि बरसात में भी लोग योग कक्षा में पहुंचते हैं। मंगलवार को श्रीकृष्ण मंदिर सेक्टर 14 में आयोजित योग कक्षा में रोजाना की तरह लोगों ने योग प्राणायाम का अभ्यास किया। शहर के प्रसिद्ध योग शिक्षक दिनेश गुलाटी ने योग और प्राणायाम की सभी क्रियाओं का अभ्यास करवाया। खासतौर पर सर्दी के मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी योग क्रियाओं का अभ्यास साधकों ने किया। दिनेश गुलाटी ने अनुलोम विलोम, कपालभाति, बाह्य सहित सभी प्राणायामों का अभ्यास करवाते हुए इनसे होने वाले लाभ विस्तार से बताए। उन्होंने कहा कि योग तन के साथ-साथ मन को स्वस्थ रखता है। अध्यात्म के लिए ध्यान जरूरी है और नित्य योग करने से ध्यान लगाने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि योग भोजन की तरह महत्वपूर्ण है। जैसे हम रोज भोजन करते हैं और उसके बिना नहीं रह सकते उसी प्रकार योग के महत्व को समझना होगा। इस अवसर पर जितेंद्र गुप्ता, एसपी शर्मा, वीपी खन्ना, डा. राजीव बैजल, नरेश चौधरी, पवन गुप्ता, धर्मपाल पांचाल, नीलम बठला, निधि गुप्ता, बरखा ¨जदल, डॉ. आरती बैजल, सोनिया, ईशा धवन, उर्मिला पांचाल, नीरज ¨सगला और किरण सचदेवा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी