स्वस्थ रहने के लिए सबको करना चाहिए योग : कंवरभान

संवाद सहयोगी बल्ला अनाज मंडी में पतंजलि योग समिति की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:09 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:09 AM (IST)
स्वस्थ रहने के लिए सबको करना चाहिए योग : कंवरभान
स्वस्थ रहने के लिए सबको करना चाहिए योग : कंवरभान

संवाद सहयोगी, बल्ला : अनाज मंडी में पतंजलि योग समिति की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योग शिक्षक कंवरभान जांगड़ा ने कहा कि हर किसी को योग करना चाहिए। प्राचीनकाल से चलती आ रही योग पद्धति से कई तरह की बीमारियों का खात्मा यूं ही हो जाता है इसलिए हर कोई योग करे और निरोग रहे। वह शनिवार को अनाज मंडी परिसर में आयोजित योग शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस समय विज्ञान नहीं था, उस समय से देश में आयुर्वेद और योग था। इसे हर किसी को अपनाने की आवश्यकता है। भागमभाग भरे जीवन में समय निकालकर कुछ समय योग करने पर कई तरह की बीमारियों का इलाज मुफ्त में संभव है। इसके लिए बड़े-बड़े डाक्टरों और अस्पतालों में भी जाने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि निरंतर योग और आध्यात्मिक भाव में रहकर ही हर समस्या को दूर किया जा सकता है। योग शिक्षक मुनीराम शर्मा ने कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चों को भी चश्मा लगा जा रहा है। जेंटलमैन बनकर लोग मेंटल मैन बन गए हैं। असाधारण खान-पान से कई तरह की बीमारियां हो रही है। सही ढंग से मसाले के उपयोग करने से कई तरह की बीमारियों का समाप्त होना तय है। इसके साथ योग अपनाकर हम सदा के लिए निरोग रह सकते हैं। जिस घर में भोजन बनाने आ गया, वहां से कई बीमारियां दूर हो जाएंगी। स्वस्थ न होने पर कोई भी काम सही ढंग से नहीं हो पाता, इसलिए योग की शरण में जाना होगा।

chat bot
आपका साथी