करनाल, यमुनानगर, और पानीपत की टीमों ने दर्ज की जीत

आर्य कन्या गुरुकुल एवं महाविद्यालय मोर माजरा में दो दिवसीय कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी इंटर कालेज लीग नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट का बुधवार को आयोजन किया गया। खेलों का शुभारंभ एसडीएम असंध मनदीप कुमार ने रिबन काटकर किया। उन्होंने बच्चों को खेल भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:52 PM (IST)
करनाल, यमुनानगर, और पानीपत की टीमों ने दर्ज की जीत
करनाल, यमुनानगर, और पानीपत की टीमों ने दर्ज की जीत

संवाद सहयोगी, बल्ला : आर्य कन्या गुरुकुल एवं महाविद्यालय मोर माजरा में दो दिवसीय कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी इंटर कालेज लीग नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट का बुधवार को आयोजन किया गया। खेलों का शुभारंभ एसडीएम असंध मनदीप कुमार ने रिबन काटकर किया। उन्होंने बच्चों को खेल भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया।

एसडीएम ने बच्चों को सरकार द्वारा खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। रोचक मुकाबलों में पहला मैच खालसा कालेज यमुनानगर एवं जाट कालेज कैथल के बीच खेला गया, जिसमें कैथल के 35 अंकों के मुकाबले यमुनानगर की टीम 54 रन बनाकर विजय रही। दूसरा मैच गवर्नमेंट कालेज इसराना पानीपत एवं आर्य कन्या महाविद्यालय मोर माजरा करनाल के मध्य खेला गया। पानीपत के 29 अंकों के मुकाबले करनाल की आर्य कन्या महाविद्यालय ने 67 अंक बनाकर जीत हासिल की।

तीसरा लीग मैच खालसा कालेज यमुनानगर एवं गवर्नमेंट कालेज इसराना पानीपत के बीच खेला गया, जिसमें पानीपत ने यमुनानगर के 39 अंकों के मुकाबले 45 अंक बनाकर विजय प्राप्त की। चौथा लीग मैच गुरुकुल महाविद्यालय करनाल एवं जाट कालेज कैथल की मध्य खेला गया। कैथल के 25 अंकों के मुकाबले गुरुकुल मोर माजरा करनाल की टीम ने 41 अंक बनाकर जीत हासिल की।

फाइनल मुकाबला वीरवार को संपन्न होगा। इस मौके पर पीटीआई की भूमिका कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पीटीआइ सुरेंद्र, सुंदर, रोशनी, साईं कोच बलवान दहिया, सोनिया ने निभाई। इस अवसर पर गुरुकुल प्रिसिपल केके मलिक, दलीप मान, राम सिंह, प्रिसिपल मधुरलता मान, विजेंदर मान दरमगढ़, महेंद्र सिंह, कृष्ण डांडा और राज सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी