पत्नी कर रही थी करवा चौथ पर्व मनाने की तैयारी, पति की मौत की मिली सूचना तो मच गया हाहाकार

सुहाग पर्व करवाचौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। पति के लिए खुशी-खुशी व्रत भी रखती हैं और पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं लेकिन इंद्री के बीबीपुर गांव में एक परिवार की करवा चौथ पर्व मनाने की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब अल सुबह खेत में करीब 35 वर्षीय प्रवीण का शव पेड़ पर लटका होने की सूचना मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:56 PM (IST)
पत्नी कर रही थी करवा चौथ पर्व मनाने की तैयारी, पति की मौत की मिली सूचना तो मच गया हाहाकार
पत्नी कर रही थी करवा चौथ पर्व मनाने की तैयारी, पति की मौत की मिली सूचना तो मच गया हाहाकार

संवाद सहयोगी, इंद्री : सुहाग पर्व करवाचौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। पति के लिए खुशी-खुशी व्रत भी रखती हैं और पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं, लेकिन इंद्री के बीबीपुर गांव में एक परिवार की करवा चौथ पर्व मनाने की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब अल सुबह खेत में करीब 35 वर्षीय प्रवीण का शव पेड़ पर लटका होने की सूचना मिली। इससे पत्नी के साथ-साथ पूरा परिवार सन्न रह गया जबकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पिता अमर सिंह के बयान के आधार पर कार्रवाई की।

रविवार अल सुबह गांव से कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटके देखा। सूचना के बाद स्वजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तत्काल ही सूचना पुलिस को भी दी गई और एक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय अस्पताल के मोर्चरी हाउस भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंपा। इधर, इस घटना से जहां पूरे परिवार में मातम पसर गया वहीं गांव में माहौल गमगीन हो गया। मृतक अपने पीछे आठ साल का एक बेटा कार्तिक व पत्नी पिकी छोड़ गया है। मृतक मजदूरी करता था।

एसएचओ सचिन का कहना है कि बीबीपुर जाटान गांव के प्रवीन नाम के व्यक्ति ने फंदा लगा लिया, जिसके पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक के पिता अमर सिंह के बयान के आधार पर 174 की कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी