फेसबुक पर देखी कार खरीदने के लिए किया संपर्क, दो लाख हड़पे

फेसबुक पर बिक्री के लिए कार दर्शाकर एक व्यक्ति को करीब दो लाख रुपये का चूना लगा दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित को न गाड़ी मिली और न दी गई राशि। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। सदर बाजार वासी अश्वनी कुमार ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर 16 जून को वैगनार कार बिक्री के लिए देखी थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:35 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:35 AM (IST)
फेसबुक पर देखी कार खरीदने के लिए किया संपर्क, दो लाख हड़पे
फेसबुक पर देखी कार खरीदने के लिए किया संपर्क, दो लाख हड़पे

जागरण संवाददाता, करनाल: फेसबुक पर बिक्री के लिए कार दर्शाकर एक व्यक्ति को करीब दो लाख रुपये का चूना लगा दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित को न गाड़ी मिली और न दी गई राशि। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। सदर बाजार वासी अश्वनी कुमार ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर 16 जून को वैगनार कार बिक्री के लिए देखी थी। इसमें दिए मोबाइल पर संपर्क किया तो आरोपित ने खुद को अरुण कुमार वासी शाकरपुर विकास मार्ग नई दिल्ली वासी बताया। उसने खुद को फौजी बताते हुए कहा कि वह जैसलमेर में तैनात है और उसका ट्रांसफर जम्मू हो गया है। इसी वजह से गाड़ी बेचना चाहता है। आरोपित ने फौजी होने का भरोसा दिलाते हुए आर्मी कैंटीन संबंधित कार्ड की फोटो दिखाई और अन्य दस्तावेज के बारे में भी बताया। आरोपित ने पहले करीब पांच हजार रुपये बताए गए बैंक खाते में जमा कराने को कहा और बताया कि आर्मी ट्रांसपोर्ट से गाड़ी करनाल पहुंचा दी जाएगी, जहां गाड़ी की कीमत 75 हजार रुपये देनी होगी। उन्होंने भरोसा किया और राशि जमा करवा दी। इसके बाद आरोपित ने कहा कि उन्होंने गाड़ी भेज दी है। फिर जयकिशन नामक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि गाड़ी कैथल आ गई है, जहां कुछ राशि खाते में जमा करानी होगी। इसके बाद ही गाड़ी आगे पास हो सकेगी। ऐसा कहते रहे और अलग-अलग समय पर करीब दो लाख रुपये बताए गए खातों में ट्रांसफर कराते रहे। आरोपित धमकी देने लगे कि बताई गई राशि जमा नहीं कराई तो न पहले जमा कराई राशि मिलेगी और न गाड़ी। वह उनकी मंशा भांप गए, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने भी दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी