शहर में जलभराव की समस्या को लेकर सीजीसी ने सीएम को सौंपा पत्र

शहर में जलभराव की समस्या को लेकर सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर सीएम को पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री के समक्ष शहर को जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलवाने की मांग उठाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:20 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:20 AM (IST)
शहर में जलभराव की समस्या को लेकर सीजीसी ने सीएम को सौंपा पत्र
शहर में जलभराव की समस्या को लेकर सीजीसी ने सीएम को सौंपा पत्र

जागरण संवाददाता, करनाल : शहर में जलभराव की समस्या को लेकर सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर सीएम को पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री के समक्ष शहर को जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलवाने की मांग उठाई गई। सीएम मनोहर लाल ने मौके पर ही डीसी को आदेश दिए कि एक कमेटी बनाए जाए और इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो। मौके पर मौजूद घरौंडा के विधायक हरविद्र कल्याण ने भी मुगल कनाल ड्रेन की व्यवस्था सही करने पर सहमति जताई। उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले सीएम के प्रतिनिधि संजय बठला और भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा से मुलाकात की गई थी। इस पर ठोस कदम उठाते हुए संजय बठला व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी ने नगर निगम, हुडा व सिचाई विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ लगभग तीन से चार घंटे शहर का दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया था। साथ में सीजीसी के पदाधिकारी भी मौजूद थे। सीजीसी की ओर से सीएम को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि शहर में मुगल कनाल कवर है। शहर से बाहर एनएच-44 पर जाते ही कनाल खुली हो जाती है। सभी ड्रेनों की अच्छी तरह से सफाई होनी चाहिए। सीएम मनोहरलाल ने संज्ञान लेते हुए कहा कि मेलाराम स्कूल के नजदीक मुगल कनाल पुल को चौड़ा किया जाए। इस मौके पर चेयरमैन एडवोकेट लाजपत राय चुचरा, महासचिव एसके शर्मा, सड़क सुरक्षा एवं नगर स्वच्छता उप समिति के प्रधान केएल विरमानी, पूर्व अध्यक्ष संदीप लाठर व उपभोक्ता संरक्षण एवं आरटीआई उप समिति के प्रधान संजय बत्तरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी