मतदाताओं का फूलों और ढोल के नगाड़ों से स्वागत

छात्रा विशाखा शालू संध्या मुस्कान ने वार्ड सात से 90 वर्षीय चांद कौर का स्वागत किया। चांद कौर व्हीलचेयर पर मतदान करने के लिए पहुंची थीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 06:51 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:51 AM (IST)
मतदाताओं का फूलों और ढोल के नगाड़ों से स्वागत
मतदाताओं का फूलों और ढोल के नगाड़ों से स्वागत

संवाद सूत्र, नीलोखेड़ी : सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदाताओं का फूल और ढोल के नगाड़ों से स्वागत किया गया। आदर्श मतदान केंद्र की स्थापना नगरपालिका की तरफ से विशेष तौर पर गई थी। स्वच्छ भारत मिशन की तरफ से करतार रानी, नरेश कुमार प्रेरक, बूथ लेवल अधिकारी पंकज सिगला को तैनात किया गया था।

छात्रा विशाखा, शालू, संध्या, मुस्कान ने वार्ड सात से 90 वर्षीय चांद कौर का स्वागत किया। चांद कौर व्हीलचेयर पर मतदान करने के लिए पहुंची थीं। वार्ड-5 की किरण, नपा की अध्यक्ष सनमीत कौर के ससुर सरदार जग्गा सिंह आहुजा, गेंदो देवी, कस्तूरी देवी आदि का स्वागत किया गया। इन्होंने बताया कि वह अपने जीवन में पहली बार आम मतदाताओं का स्वागत देख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी