गांव राहड़ा में ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पेयजल

गांव राहड़ा में पानी की सप्लाई न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी समस्या का समाधान करने की बजाय उन्हें टाल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 09:43 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 09:43 AM (IST)
गांव राहड़ा में ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पेयजल
गांव राहड़ा में ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पेयजल

संवाद सहयोगी, असंध : गांव राहड़ा में पानी की सप्लाई न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी समस्या का समाधान करने की बजाय उन्हें टाल रहे हैं। पिछले कई दिनों से गांव में पीने के पानी की सप्लाई से तंग आकर राहड़ा गांव की महिलाओं ने गांव में मटके रख प्रदर्शन किया। इसके बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने असंध एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। रणधीर सिंह, प्रेम सिंह, सतीश, रमेश, सूबे सिंह, बलवान, सुरता राम, हवा सिंह, सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह समस्या पिछले कई महीने से है। पशुओं के लिए भी पानी की किल्लत हो रही है। एसडीएम अनुराग ढालिया के कार्यालय में रीडर हिसम सिंह को ज्ञापन देकर प्रशासन से समस्या का समाधान करवाने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी