हत्याकांड की कहानी वक्त की जुबानी..

हाईवे पर बदमाशों ने पहले विकास की कार को ओवरटेक किया। कोशिश की कि कार के टायर पर गोली मारे। बचने के लिए विकास ने गाड़ी ढाबे की तरफ मोड़ी, लेकिन गाड़ी भगा नहीं पाया। तब तक बदमाशों ने उस पर ताबड़ तोड़ फायर कर दिए। एक गोली विकास को लगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 02:02 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 02:02 AM (IST)
हत्याकांड की कहानी वक्त की जुबानी..
हत्याकांड की कहानी वक्त की जुबानी..

जागरण संवाददाता, करनाल : हाईवे पर बदमाशों ने पहले विकास की कार को ओवरटेक किया। कोशिश की कि कार के टायर पर गोली मारे। बचने के लिए विकास ने गाड़ी ढाबे की तरफ मोड़ी, लेकिन गाड़ी भगा नहीं पाया। तब तक बदमाशों ने उस पर ताबड़ तोड़ फायर कर दिए। एक गोली विकास को लगी। तब बदमाश अपनी कार से उतरकर विकास की कार के नजदीक आए और 12 फायर किए। इनमें पांच गोलियां विकास को लगीं।

समय.. 11:32

वारदात के दो मिनट बाद ही बदमाश अपनी कार की ओर लपके। लेकिन गाड़ी निकाल नहीं पाए, घबराहट में उनकी कार पास के नाले में फंस गई। इस पर तीनों बदमाशों ने अपनी कार से छलांग लगा सड़क पर खड़े एक युवक व बुजुर्ग महिला की स्कूटी छीनी, उसी पर सवार होकर भाग निकले। समय.. 11:40

वारदात स्थल से भाग बदमाश तरावड़ी की तरफ गए, यहां तरावड़ी फ्लाईओवर के पास ड्यूटी दे रहे दो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने इनका पीछा करना शुरू कर दिया। उन्हें बदमाशों की जानकारी स्कूटी के मालिक ने दी थी, क्योंकि स्कूटी छीन जाने के बाद वें भी बदमाशों का पीछा कर रहे थे। काफी दूरी तक पुलिसकर्मियों ने भी राइडर बाइक से उनका पीछा किया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस को चकमा देकर निकलने में सफलता पाई। गली में बदमाश घिरे तो निकाली रिवाल्वर

हुआ यूं कि जब बदमाशों का पीछा करते हुए दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुखदेव और मनीष पधाना गांव तक पहुंच गए। रास्ता न पता होने के कारण बदमाश एक बंद गली में घुस गए, लेकिन यहां दोनों पुलिसकर्मी उन्हें दबोचने के बजाय उनका बंधक बन कर रह गए। क्योंकि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के पास सिवाए वीटी सेट के कुछ नहीं था। जबकि बदमाश अपने हाथ में रिवाल्वर लिए हुए थे। यहां अपना बचाव करते हुए बदमाशों ने रिवाल्वर पुलिस के आगे तान दिया। बदमाशों ने उनसे राइडर बाइक की चाबी व वीटी सेट भी छीन लिया। फिर भी नहीं हारी पुलिस ने हिम्मत

बदमाशों ने रिवाल्वर की नोक पर पुलिस की बाइक की चाबी तो छीन ली। लेकिन ये उनके ध्यान में नहीं रहा कि पुलिस की बाइक तो स्टार्ट ही है। ऐसे में बिना हिम्मत हारे दोनों पुलिसकर्मियों ने फिर से उनका पीछा किया। ..तो बदमाश निकल गए खेतों के रास्ते

पधाना गांव से निकल बदमाश स्कूटी से श्मशान रोड तक पहुंचे, यहां आगे रास्ता बंद था। तो उन्होंने खेतों में स्कूटी छोड़, पैदल भाग निकले। यहां पुलिस छीनी हुई स्कूटी ले लौट आई।

chat bot
आपका साथी