आसमान छू रहे सब्जियों के भाव, सेब से भी महंगे टमाटर

इस समय सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। विशेषकर हर सब्जी में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 08:04 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 08:04 AM (IST)
आसमान छू रहे सब्जियों के भाव, सेब से भी महंगे टमाटर
आसमान छू रहे सब्जियों के भाव, सेब से भी महंगे टमाटर

जागरण संवाददाता, करनाल: इस समय सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। विशेषकर हर सब्जी में प्रयोग होने वाला टमाटर इन दिनों सबसे महंगा बिक रहा है। इसके अलावा लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दामों ने रसोई के बजट को बिगाड़कर रख दिया है। जहां एक ओर दालों के रेट आसमान छू रहे है तो वहीं सब्जी के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।

बढ़ती मंहगाई के दौर में दाल, सब्जी व दैनिक दिनचर्या की चीजों के दामों में बढ़ोतरी से आमजन परेशान है। 20 रुपये में बिकने वाला टमाटर 80 से 90 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है। जबकि सेब के दाम इससे कम हैं। ऐसे में सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है। सब्जी के बढ़े दामों से परेशान ग्रामीण उपभोक्तओं ने अपने घरों के आस-पास खुद की सब्जियां उगाकर खाना शुरू कर दिया है लेकिन शहरी आमजन मंहगी सब्जी खरीद कर खाने को मजबूर है। ऐसे में सब्जी के बढ़े दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। ---------------------

यह कहती गृहणियां

गृहिणी पूजा, सीमा, मंजू व नेहा का कहना है कि सब्जी व दालों के रेट में तो बढ़ोतरी हुई है तो वहीं घी व तेल के दाम भी कम नहीं हो रहे है। वहीं सिलेंडर के रेट तो आसमान छू रहे है। इससे ज्यादा अच्छे दिन शायद जनता ने पहले कभी नहीं देखे। ऐसे में हर परिवार का रसोई का बजट बिगाड़ा हुआ है।सब्जियों के भाव भी ज्यादा होने से दिक्कतें आ रही हैं। सब्जियों के भाव

सब्जी का नाम भाव प्रति किलोग्राम

टमाटर 90 रुपये

मटर 70 से 80

भिडी 40

अरबी 40

नया आलू 30

प्याज 35

गोभी 25 से 30

गाजर 25 से 30

मशरूम 150

बिस 120

नोट : आंकड़े रिटेल में बिकने वाली सब्जी के भाव के हैं। भाव में नरमी में लगेगा 20 दिन का समय

आरके पुरम गली नंबर सात स्थित सब्जी विक्रेता मोनू ने बताया कि अब शादियों का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में संभव है कि सब्जियों के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। जब माल की डिमांड बढ़ती है तो उसे रेट में भी इजाफा होता है। सीजन की सब्जियां 15 दिन बाद ज्यादा मात्रा में आनी शुरू हो जाएंगी। इससे सब्जियों के भावों में नरमी देखने को मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी