सड़क हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से दो श्रमिक घायल

गांव नेवल के निकट हैफेड गोदाम के गेट के पास सड़क पर खड़े दो श्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:40 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:40 AM (IST)
सड़क हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से दो श्रमिक घायल
सड़क हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से दो श्रमिक घायल

संवाद सूत्र, कुंजपुरा : गांव नेवल के निकट हैफेड गोदाम के गेट के पास सड़क पर खड़े दो श्रमिकों को एक ट्रैक्टर चालक ने चपेट में ले लिया। दोनों श्रमिक घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद अन्य श्रमिकों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक नशे में था। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे घटी बताई जाती है। गंभीर हालत के चलते चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर घायलों के शनिवार रात बयान अंकित नहीं किया जा सके थे। रविवार को हालत में कुछ सुधार होने के बाद जांच अधिकारी ने घायलों के बयान दर्ज किए। करनाल- कुंजपुरा मुख्य सड़क पर गांव नेवल के निकट हैफेड का गोदाम है, जिसमें श्रमिक कार्य करते हैं। शनिवार देर रात करीब 10 बजे कुछ श्रमिक कार्य निपटाने के बाद गोदाम के गेट के पास सड़क पर खड़े थे। घर जाने के लिए किसी वाहन की इंतजार में खड़े दो श्रमिकों को एक ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर मौजूद अन्य कई श्रमिकों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। घायलों के साथी अन्य श्रमिकों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक शराब पिये हुए था। जिस कारण यह घटना घटी। घटना के तुरंत बाद साथी श्रमिकों ने घायलों को करनाल सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां अस्पताल प्रशासन की सूचना उपरांत कुंजपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक सुभाष अस्पताल में पहुंचे लेकिन घायलों की गंभीर हालत के चलते चिकित्सक द्वारा बयान देने में अनफिट करार दिए जाने से जांच अधिकारी को बिना बयान दर्ज किए वापस लौटना पड़ा। रविवार को हालत में कुछ सुधार होने के बाद मामले के जांच अधिकारी एएसआई सुभाष ने घायलों के बयान दर्ज किए। इस संबंध में थाना कुंजपुरा प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि घायलों के बयान पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी