बिजली निगम के जेई के खाते से निकाले पौने दो लाख रुपये

जागरण संवाददाता करनाल बिजली निगम के एक जेई के बैंक खाते से करीब पौने दो लाख रुपये निकाल लिए गए। करीब सात माह पहले की गई इस धोखाधड़ी के बाद अब पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 05:48 PM (IST)
बिजली निगम के जेई के खाते से निकाले पौने दो लाख रुपये
बिजली निगम के जेई के खाते से निकाले पौने दो लाख रुपये

जागरण संवाददाता, करनाल : बिजली निगम के जेई के बैंक खाते से करीब पौने दो लाख रुपये निकाल लिए गए। करीब सात माह पहले की गई धोखाधड़ी के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। समालखा जिला पानीपत में बतौर जेई कार्यरत गांव जुंडला वासी सुरजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने पिछले वर्ष अपने जीपीएफ से पांच लाख रुपये बैंक खाते में डाले थे, जिनमें करीब तीन लाख रुपये किसी कार्य में खर्च कर लिए जबकि बाकी एक लाख 76 हजार रुपये अज्ञात व्यक्ति ने गत दो से पांच दिसंबर के बीच अलग-अलग जगह से एटीएम के जरिए निकाल लिए। उसने बैंक खाता जांचा तो पैसे निकाले जाने का पता चला। उसी समय एसबीआइ की संबंधित जुंडला शाखा व मुख्यालय में भी शिकायत दर्ज करवा दी थी। बैंक अधिकारी भरोसा देते रहे, लेकिन आज तक निकाली गई रकम वापस नहीं मिली है, जिसके चलते पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी