अलग- अलग मामलों में चरस व गांजा पत्ती सहित दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने अलग-अलग जगह से चरस व गांजापत्ती सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 05:50 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:01 PM (IST)
अलग- अलग मामलों में चरस व गांजा पत्ती सहित दो आरोपित गिरफ्तार
अलग- अलग मामलों में चरस व गांजा पत्ती सहित दो आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, करनाल : पुलिस ने अलग-अलग जगह से चरस व गांजापत्ती सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में ब्याना पुलिस चौकी इंचार्ज बलराज सिंह को सूचना मिली थी कि गांव रंदौली स्थित काली माता मंदिर के पास एक आरोपित चरस बेच रहा है। तत्काल एक टीम ने छापेमारी कर आरोपित को काबू कर लिया, जिसकी पहचान गांव वासी ही विक्की के तौर पर हुई। आरोपित से 34.80 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में आरोपित द्वारा माना गया कि वह चरस उत्तर प्रदेश की सीमा से सस्ते दाम पर खरीदकर लाया था। ताकि यहां लाकर मंहगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमा सके और खुद भी इसका प्रयोग कर सके। आरोपित को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं दूसरे मामले में मूनक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बबलू वासी गांव मूनक को नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 501.39 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई। पूछताछ में उसने माना कि वह गांजा पत्ती को पानीपत से एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था। आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। ------------------------

इधर, ताश की आड़ में जुआ खेलते चार गिरफ्तार

घरौंडा : ताश की आड़ में जुआ खेलते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। घरौंडा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बनिया वासी किला कालोनी, धर्मबीर वासी वार्ड 17, धर्मबीर वासी वार्ड 14 व संजय उर्फ संजू वासी वार्ड 7 गली रामनगर में एक प्लाट में ताश की आड़ में जुआ खेल रहे है। पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपितों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपितों से 1890 रुपये की नकदी, ताश व अन्य सामान बरामद किया। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी