मोबाइल छीनने के दो आरोपित गिरफ्तार

मोबाइल छीनकर फरार हो जाने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:40 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:40 AM (IST)
मोबाइल छीनने के दो आरोपित गिरफ्तार
मोबाइल छीनने के दो आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, करनाल : मोबाइल छीनकर फरार हो जाने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 20 जुलाई को उचानी-इंद्री रोड पर गांव उचानी वासी कृष्ण कुमार से दो युवक मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। जिसके चलते आरोपित अनिल व चिराग उर्फ आकाश वासी इंद्री को एनडीआरआइ चौक से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों से छीना गया मोबाइल व वारदात में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपित स्मैक का नशा करने के आदि हैं और इसी की पूर्ति के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। जांच में यह भी पता चला कि आरोपित अनिल के खिलाफ पहले भी एक मामला लूट का जिला कुरुक्षेत्र में व एक मामला बाइक चोरी का थाना इंद्री में दर्ज है। कोरियर भेजने की आड़ में लगा दिया एक लाख से अधिक का चूना कोरियर भेजने की आड़ में एक व्यक्ति को एक लाख रुपये से अधिक का चूना लगा दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में हरिश शर्मा ने बताया कि उनके पास बुधवार को किसी ने काल की और कहा कि कोरियर आया हुआ है। उनका पता गलत है, जिसे दुरूस्त कर यह कोरियर उनके पास भेजा जाना है। सही पता बताने के लिए भेजे गए लिक पर रजिस्ट्रेशन कर दें। जैसे ही लिक क्लिक किया तो उसके बैंक खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। अलग-अलग समय पर एक लाख 23 हजार 623 रुपये ट्रांजक्शन कर लिए गए। यह देख वह हैरान रह गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी