चारों ओर चोरों का जाल, वारदातों को रोकने में पुलिस बेबस

जिला भर में चोरी की वारदातें किस कदर बढ़ती जा रही है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग क्षेत्रों में एक साथ चोरी की करीब 10 मामले पुलिस के पास पहुंचे है। हालांकि पुलिस ने पहले की तरह इन वारदातों के संबंध में भी अलग-अलग थानों में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए हैं लेकिन आरोपित कब तक काबू किए जा सकेंगे यह जवाब किसी के पास नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:45 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:45 AM (IST)
चारों ओर चोरों का जाल, वारदातों को रोकने में पुलिस बेबस
चारों ओर चोरों का जाल, वारदातों को रोकने में पुलिस बेबस

जागरण संवाददाता, करनाल : जिला भर में चोरी की वारदातें किस कदर बढ़ती जा रही है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग क्षेत्रों में एक साथ चोरी की करीब 10 मामले पुलिस के पास पहुंचे है। हालांकि पुलिस ने पहले की तरह इन वारदातों के संबंध में भी अलग-अलग थानों में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए हैं, लेकिन आरोपित कब तक काबू किए जा सकेंगे, यह जवाब किसी के पास नहीं है। ई-दिशा केंद्र के बाहर से बाइक चोरी

गांव पिचौलिया एवं हाल में कर्ण विहार कालोनी वासी संजय कुमार के मुताबिक वह डीसी कार्यालय, सरल केंद्र में कार्यरत है। ड्यूटी पर जाने के बाद ई-दिशा केंद्र के बाहर सुबह बाइक खड़ी की थी। ड्यूटी के बाद शाम पांच बजे वापस जाने लगा तो बाइक गायब मिली। कल्पना चावला अस्पताल की पार्किंग से बाइक गायब

निसिग वासी रामचंद्र उर्फ दीपक ने बताया कि वह कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन मरीज का चेकअप कराने आया था। उन्होंने अपनी बुलेट बाइक अस्पताल की बेसमेंट में स्थित पार्किंग में खड़ी कर दी। करीब तीन घंटे बाद जब वापस जाने लगा तो पार्किंग में बाइक नहीं मिली। संडे बाजार से दो बाइक चोरी

गांव काछवा डेरा बाजीगर वासी ओमप्रकाश का कहना है कि वह गत दिवस संडे बाजार सेक्टर 12 में गया था। उसने वहां बाइक खड़ी कर दी और बाजार में सामान लेने चला गया। वापस लौटा तो वहां बाइक नहीं मिली। आसपास तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चल सका। वहीं एक अन्य मामले में रामनगर वासी अक्षय ने बताया कि वह भी संडे बाजार में गया था। जहां बाहर बाइक खड़ी कर वह बाजार में सामान खरीदने लगा। जब वापस आया तो बाइक गायब मिली। 30 हजार की नकदी, तीन मोबाइल व कपड़े चोरी

फूलबाबू कुमार ने बताया कि गांव घीड़ वासी नाथी राम के पास वह और कई अन्य मजदूर कार्य करते हैं। गत रात को अज्ञात व्यक्ति उनके कपड़े के तीन बैग, 30 हजार की नकदी व तीन मोबाइल चुरा ले गए। सुबह नींद से जागे तो यह देख वे हैरान रह गए। उन्होंने आसपास पता किया, लेकिन किसी आरोपित का पता नहीं चल सका। घर से टोंटियां तक चुरा ले गए चोर

सेक्टर 32 वासी बल्लू राम के मुताबिक वह गत रात को अपने घर पर ताला लगाकर किराए के मकान पर चला गया। सुबह वापस आया तो सामान बिखरा मिला। यहां से छह ऐंगल वाल्व, एक फव्वारा, वास बेसन छह पीतल की टोंटियां सहित अन्य सामान गायब मिला। टावर से बैटरी गायब

कुटेल वासी आशीष कुमार ने बताया कि वह निजी कंपनी में बतौर सिक्योरिटी सुपरवाइजर है। कंपनी का टावर गांव समोरा में स्थित है।, जहां शाम के समय अचानक लाइट बंद हो गई। जांच की तो वहां से बैटरी गायब मिली। दुकान से नकदी के साथ दवाइयां भी ले गए चोर

गांव बस्तली वासी रामपाल का कहना है कि उन्होंने गांव के अड्डे पर मेडिकल स्टोर बनाया हुआ है। जहां से गत रात 9 बजे वह घर गया था। सुबह करीब सात बजे आया तो शटर टूटा मिला। दुकान के गल्ले से दस हजार की नकदी, गोशाला के लिए दानपात्र व कुछ दवाइयां भी गायब मिली। चोरों ने दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। स्वास्थ्य केंद्र से नकदी चुरा ले गए चोर

गांव खानपुर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम सुमन लता ने बताया कि वह गत दिवस पोलिया प्रोग्राम में व्यस्त थी। इसी दौरान सेंटर का पीछे का दरवाजा काटकर उसके पर्स से पांच हजार की नकदी व सेंटर से एक स्टूल चोरी कर लिया गया। मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश

गांव उडाना वासी अमन कुमार ने बताया कि वह गांव के बस अड्डे से शाम करीब सात बजे घर जा रहा था। अचानक ही पीछे से दो बाइक सवार आए और हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। उन्होंने आरोपितों का पीछा करने का भी प्रयास किया, लेकिन वे फरार होने में सफल रहे।

chat bot
आपका साथी