ट्रांसफार्मर चोर गिरोह पकड़ा, सरगना ऑस्ट्रेलिया फरार

जागरण संवाददाता, करनाल : सीआइए-वन ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 20 किलोग्राम तांबे के तार, कार और औजार बरामद किए गए हैं। आरोपितों का सरगना डाचर गांव निवासी आस्ट्रेलिया फरार हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 02:20 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 02:20 AM (IST)
ट्रांसफार्मर चोर गिरोह पकड़ा, सरगना ऑस्ट्रेलिया फरार
ट्रांसफार्मर चोर गिरोह पकड़ा, सरगना ऑस्ट्रेलिया फरार

जागरण संवाददाता, करनाल : सीआइए-वन ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 20 किलोग्राम तांबे के तार, कार और औजार बरामद किए गए हैं। आरोपितों का सरगना डाचर गांव निवासी आस्ट्रेलिया फरार हो चुका है।

सीआइए-वन टीम के इंचार्ज निरीक्षक दीपेंद्र राणा को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चिड़ाव मोड़ पर नाकाबंदी की। इस दौरान डेरा डबरांवाला गोंदर निवासी देवेंद्र ¨सह, अमर ¨सह कॉलोनी नि¨सग निवासी मन¨वद्र को रोका गया। पूछताछ के दौरान आरोपितों की कार से 20 किलोग्राम तांबा के तार बरामद की गई। पुलिस रिमांड में आरोपितों ने थाना असंध क्षेत्र में 34 और नि¨सग क्षेत्र में 6 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कबूलीं। आरोपितों ने अन्य साथी डाचर गांव निवासी प्रभजोत ¨सह की जानकारी दी। प्रभजोत के कब्जे से पुलिस ने नौ किलोग्राम तांबे के तार बरामद किए।आरोपितों ने बताया कि मुख्य सरगना प्रभजोत का पिता भगेल ¨सह वासी निहंगावाला गांव डाचर थाना नि¨सग था, जो करीब दो महीने पहले अपनी बेटी के पास ऑस्ट्रेलिया जा चुका है। पुलिस जानकारी के अनुसार यह गिरोह करीब दो साल से कस्बा असंध और नि¨सग क्षेत्र के खेतों से वारदात को अंजाम दे रहा था।

chat bot
आपका साथी