रैली निकाल किया सफाई के प्रति जागरूक

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को गांव सलारपुर में स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। पूर्ण चंद सैनी खंड समन्वयक ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को स्वच्छ शौचालय व उसके उपयोग करने के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को खुले में शौच मुक्त गांव रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:07 PM (IST)
रैली निकाल किया सफाई के प्रति जागरूक
रैली निकाल किया सफाई के प्रति जागरूक

संवाद सूत्र, गढ़ीबीरबल : स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को गांव सलारपुर में स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। पूर्ण चंद सैनी खंड समन्वयक ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को स्वच्छ शौचालय व उसके उपयोग करने के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को खुले में शौच मुक्त गांव रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि आपका गांव खुले में शौच मुक्त है, इसलिए निगरानी रखें की कोई भी व्यक्ति बाहर खुले में शौच के लिए ना जाए।

उन्होंने गांव में बाहर से काम करने आए मजदूरों को भी समझाया कि आप सब भी गांव को खुले में शौच मुक्त रखने में प्रशासन और ग्राम पंचायत का सहयोग करें। इस अवसर पर गांव के सरपंच राजकुमार, आंगनबाड़ी वर्कर स्कूल अध्यापक राकेश कुमार, प्रिया व शकुंतला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी