आज फिर बने बूंदाबांदी के आसार

मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। फरवरी माह में मौसम कई बार बदल चुका है। मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर हरियाणा के हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 02:27 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 02:27 AM (IST)
आज फिर बने बूंदाबांदी के आसार
आज फिर बने बूंदाबांदी के आसार

जासं, करनाल : मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। फरवरी माह में मौसम कई बार बदल चुका है। मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर हरियाणा के हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। 19 फरवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है। 20 फरवरी हवा का दबाव बढ़ने से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो सकता है। मौसम में चल रही गड़बड़ी से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को अधिकतम तापमान गिरावट के साथ 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान भी गिरकर 8.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। सुबह के समय नमी की मात्रा सौ फीसद दर्ज की गई जो शाम को घटकर 71 फीसदी रह गई। हवा 2.8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली। केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक फरवरी में मौसम में उतार-चढ़ाव का यह सिलसिला जारी रह सकता है।

chat bot
आपका साथी