राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए आवेदन को शुक्रवार को अंतिम दिन है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 12:03 AM (IST)
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन

जागरण संवाददाता, करनाल : राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए आवेदन को शुक्रवार को अंतिम दिन है। पांच नवंबर से शुरू हुए आनलाइन आवेदन के लिए 19 नवंबर अंतिम दिन है।

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, युवा सांस्कृतिक संयोजक, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र, जिला प्रोग्राम कोआर्डिनेटर एनएसएस, सक्रिय युवा क्लब व स्वैच्छिक संस्था के प्रतिनिधि की कमेटी बनाकर उक्त अवार्ड के लिए बेहतर कार्य करने वाली शख्सियतों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों की मानें तो कोरोना के दौरान समाज सेवा में सभी वर्गों के लोगों ने समाजसेवा में अपनी भागीदारी निभाई है। युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित करना

जिला युवा सांस्कृतिक संयोजक जोगेंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय विकास और समाज सेवा के क्षेत्र के लिए प्रेरित करना है। इसी तरह राज्य स्तरीय पुरस्कार भी दिए जाता है। इन पुरस्कारों से उत्कृष्ट कार्य हासिल करने, युवाओं में समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना का विकास, व्यक्तिगत क्षमता में अच्छे नागरिकों के रूप में सुधार की उम्मीद रहती है। समाज सेवा सहित राष्ट्रीय विकास के लिए युवाओं के साथ काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता प्रदान करना है। अलग-अलग क्षेत्रों उपलब्धि होना जरूरी : देवेंद्र

कार्यकारी जिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया ने बताया कि समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से युवाओं को प्रेरित करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाओं के अलावा युवा-युवतियों ने दिन-रात लोगों की सेवा की है। इसके अलावा, युवा विकास के कार्य जैसे स्वास्थ्य, खोज एवं अनुसंधान, संस्कृति, मानव अधिकारों के बारे में अवगत करना, कला व सहित्य, पर्यटन, पारम्परिक दवाइयां, एक्टिव सिटीजनशिप, सामुदायिक सेवा, खेल तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता, उत्तम अध्ययन शामिल हैं। क्षेत्र में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो दिव्यांग्ता के बावजूद खुद को समाज में बेहतर साबित कर रहे हैं और समाज सेवा में उनकी भागीदारी अहम है।

chat bot
आपका साथी