स्कूली बच्चों को किडनेप करने के आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजे

अलग-अलग जगह से दो स्कूली बच्चों को किडनेप कर लेने के छह आरोपितों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं एक आरोपित को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:30 AM (IST)
स्कूली बच्चों को किडनेप करने के आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजे
स्कूली बच्चों को किडनेप करने के आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजे

जागरण संवाददाता, करनाल : अलग-अलग जगह से दो स्कूली बच्चों को किडनेप कर लेने के छह आरोपितों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं एक आरोपित को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बता दें कि वीरवार को इनोवा सवार सात युवकों ने पहले स्कूल से घर लौट रहे नौंवी कक्षा के एक छात्र को कर्णताल पार्क के पास से किडनेप किया तो इसके बाद वे सदर बाजार पुलिस चौकी के पास पहुंचे, जहां उसे उन्होंने घर जा रहे दूसरे छात्र का भी किडनेप कर लिया। इसके बाद एक अन्य छात्र रोते हुए चौकी पंहुचा तो पुलिस हरकत में आई और एकाएक ही वीटी कराई गई तो कई टीमें आरोपितों की तलाश में जुट गई। देर सायं छह आरोपित मधुबन पुलिस अकादमी के पास से काबू कर लिए, जहां उन्होंने दोनों बच्चों को ले जाकर मारपीट की थी। वहीं एक आरोपित फरार होने में कामयाब रहा। सिटी थाना पुलिस आरोपितों को लेकर थाने पहुंची तो उनके खिलाफ देर रात को मामला भी दर्ज कर लिया गया। दोपहर बाद उन्हे अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं फरार हुए सातवें आरोपित को काबू करने के लिए पुलिस दिनभर प्रयास करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। बताया जा रहा है कि सातों आरोपितों के पिता चतुर्थ श्रेणी से लेकर अन्य पदों पर पुलिस विभाग में ही कार्यरत है। एक आरोपित बांसो गेट का रहने वाला है जबकि बाकी मधुबन वासी है। इनोवा कार भी इनमें से एक आरोपी की ही है। सदर बाजार चौकी इंचार्ज जगदीश पांडे ने बताया कि सातवें आरोपित को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी