घर से 30 हजार की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी

मधुबन की अशोक विहार कालोनी में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए 30 हजार की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। रविवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित देवराज सोमवार की सुबह करीब सात बजे घर पर पहुंचा तो बाहर की लाइट बंद थी और जाली वाला दरवाजा खुला पड़ा था। जैसे ही वह अंदर गया तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:23 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:23 AM (IST)
घर से 30 हजार की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी
घर से 30 हजार की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी

संवाद सहयोगी, घरौंडा : मधुबन की अशोक विहार कालोनी में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए 30 हजार की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। रविवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित देवराज सोमवार की सुबह करीब सात बजे घर पर पहुंचा तो बाहर की लाइट बंद थी और जाली वाला दरवाजा खुला पड़ा था। जैसे ही वह अंदर गया तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से उक्त नकदी व जेवरात गायब थे। उन्होंने वारदात की सूचना तत्काल ही पुलिस को दी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच जायजा लिया तो वहीं शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि आरोपितों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। जागरण संवाददाता, करनाल : मसाज पार्लर पर कार्यरत एक महिला के पर्स से 20 हजार रुपये चुरा लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में फूसगढ़ वासी डोली ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह सेक्टर 13 में मसाज पार्लर पर नौकरी करती है। हर रोज की तरह गत दिवस वह अपनी ड्यूटी पर पहुंची और अपना पर्स रख दिया। जब उन्होंने बाद में पर्स उठाया और जांच की तो उसमें से उक्त नकदी गायब मिली, जो उन्हें सैलरी के तौर पर मिली थी। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि इस वारदात को यहीं पर सफाई कार्य करने वाले गौरव ने अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी