जीवन में सीखा ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता : सतवंत

माता सुंदरी खालसा ग‌र्ल्ज कालेज में ¨प्रसिपल डा. सतवंत कौर मान की अध्यक्षता में आयोजित चार दिवसीय इंटीरियर डेकोरेशन कार्यशाला का वीरवार को समापन किया गया। संयोजिका डा. अनीता खिप्पल रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 01:50 AM (IST)
जीवन में सीखा ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता : सतवंत
जीवन में सीखा ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता : सतवंत

संवाद सूत्र, नि¨सग : माता सुंदरी खालसा ग‌र्ल्ज कालेज में ¨प्रसिपल डा. सतवंत कौर मान की अध्यक्षता में आयोजित चार दिवसीय इंटीरियर डेकोरेशन कार्यशाला का वीरवार को समापन किया गया। संयोजिका डा. अनीता खिप्पल रही। कार्यशाला में पिडिलाईट कंपनी से पहुंची ट्रेनर अल्का जैन ने छात्राओं को इंटीरियर डेकोरेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राएं पोट व फेबरिक पेंट के इस्तेमाल से घर में अच्छी साज सज्जा कर सकती हैं। प्रतिभा का ज्ञान रखने वाली महिलाएं इसे पेशे के रूप में अपनाकर गृहस्थ जीवन के साथ-साथ पत्थर व लकड़ी के तख्तों पर कलाकृति से अजीविका चला सकती हैं। डा. मान ने कहा कि जीवन में सीखा गया ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता। छात्राओं की आयु सीखने की है। ज्ञान जब भी मिले, जहां से भी मिले ग्रहण कर लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी