सेक्टर 16 की प्रस्तावित मार्केट से हटाई झुग्गी-झोपड़ी, जेसीबी के सामने आईं महिलाएं

जागरण संवाददाता करनाल सेक्टर 16 की प्रस्तावित मार्केट में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहने व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 11:10 PM (IST)
सेक्टर 16 की प्रस्तावित मार्केट से हटाई झुग्गी-झोपड़ी, जेसीबी के सामने आईं महिलाएं
सेक्टर 16 की प्रस्तावित मार्केट से हटाई झुग्गी-झोपड़ी, जेसीबी के सामने आईं महिलाएं

जागरण संवाददाता, करनाल: सेक्टर 16 की प्रस्तावित मार्केट में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहने वाले गरीबों के आशियाने वीरवार को जेसीबी से ढहाए दिए गए। इस मार्केट के प्लाटों की नीलामी से पहले यह कार्रवाई की गई। इसे लेकर परेशान झुग्गी झोंपड़ियों में बसे लोगों ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन पुलिस व अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। सेक्टर 16 की प्रस्तावित मार्केट की जमीन पर कई सालों से गरीब झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। यहां करीब 150 झोपड़ी हुआ करती थी। कुछ दिन पहले ही इन झोपड़ियों को प्रशासन ने कार्रवाई करके हटा दिया था, जबकि करीब 25 से 30 झोपड़ी यहां शेष रह गई थीं। इन झोपड़ी को भी यहां हटाने के लिए कहा गया था। मंगलवार को भी प्राधिकरण के कर्मचारियों ने गरीबों को अपनी झोपड़ी यहां से हटाने के लिए कहा गया था। अब वीरवार को प्राधिकरण की टीम पूरी तैयारी के साथ इन झोपड़ियों को हटवाने पहुंची। लोगों के विरोध का आभास होने के चलते पुलिस बल का सहयोग भी लिया गया। जैसे ही जेसीबी झोपड़ियों को गिराने लगी तो गरीबों ने विरोध किया। महिलाएं जेसीबी के सामने भी आ गई, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया। कुछ ही देर में इस पूरे क्षेत्र को समतल कर दिया गया। अपने आशियाने को उजड़ा देखकर महिलाएं रोती रही। महिलाओं ने कहा कि वह बरसों वर्षों से यहां रह रहे हैं। उन्हें यहां से हटाया तो जा रहा है, लेकिन कोई नई जगह भी नहीं दी गई है। अब वह अपने बच्चों व बुजुगों को लेकर कहां जाएंगे ?

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए प्राधिकरण के एक्सइएन धर्मवीर सिंह ने कहा कि यहां मार्केट की जमीन पर कब्जे की शिकायत मिल रही थी। इन झोपड़ियों को हटाने के लिए पहले भी कहा गया था, लेकिन फिर कब्जा नहीं हटा तो यह कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी