द ग्रेट इंडियन शॉपिग उत्सव का क्रेज बढ़ा

जमकर कीजिए शापिग और जीतिए इनाम क्योंकि दैनिक जागरण ने आपके राज्य और शहर में अब तक के सबसे बड़े शॉपिग उत्सव और योजना शुरू की हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:36 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:20 AM (IST)
द ग्रेट इंडियन शॉपिग उत्सव का क्रेज बढ़ा
द ग्रेट इंडियन शॉपिग उत्सव का क्रेज बढ़ा

जागरण संवाददाता, करनाल

जमकर कीजिए शापिग और जीतिए इनाम, क्योंकि दैनिक जागरण ने आपके राज्य और शहर में अब तक के सबसे बड़े शॉपिग उत्सव और योजना शुरू की हुई है। इस योजना से शहर के प्रतिष्ठित शोरूम संचालक और व्यापारी उत्साह से जुड़ रहे हैं। जो रिटेल स्टोर्स और दुकानें इस योजना में शामिल हैं, उनके यहां शॉपिग करने पर ग्राहकों को बस एक कूपन भरकर वहां लगे एक्रेलिक बॉक्स में डालना होगा। आप उन भाग्यशाली लोगों में हो सकते हैं, जिन्हें बेहद आकर्षक इनाम मिलेंगे। साथ ही जिस दुकान के ग्राहक का इनाम ड्रा में निकलेगा, उस दुकान को मिलेगी ऐसी पब्लिसिटी जैसी पहली कभी न हुई होगी। फोटो---06 नंबर है।

सारा ज्वैलर्स उत्सव से जुड़कर उत्साहित

इस उत्सव से जुड़कर सारा ज्वैलर्स नेहरू पैलेस जुड़कर उत्साहित हैं। शोरूम के संचालक नरेंद्र गोयल ने कहा कि दैनिक जागरण का यह उत्सव उन्हें बहुत पसंद आया है। उनके शोरूम पर पांच हजार से ज्यादा डिजाइन उपलब्ध है। बनवाई सिर्फ पांच प्रतिशत से शुरू है। पुराने जेवर 100 प्रतिशत तक एक्सचेंज का ऑफर वर्तमान मूल्य पर दे रहे हैं। आप पूरे विश्वास के साथ सारा ज्वैलर्स खरीदारी कर सकते हैं। फोटो---07 नंबर है।

शॉपिग करने आई प्रियम ने कहा कि दैनिक जागरण का यह उत्सव उन्हें खूब भाया है। इस तरह के उत्सव से ग्राहकों को खुशी मिलती है, क्योंकि बड़ा प्राइज निकलने पर उनकी खुशियां दोगुनी हो जाती है। ये जुड़े हैं शॉपिग उत्सव से

शॉपिग उत्सव लिबर्टी शूज, दीवान इलेक्ट्रोनिक नजदीकी मीरा घाटी, ओपीएस ज्वैलर्स सराफा बाजार, शिवम कम्यूनिकेशन चार चमन व सारा ज्वैलर्स नेहरू पैलेस से जुड़े हुए हैं। इन शोरूम पर जाकर आप शॉपिग करने पर कूपन प्राप्त कर सकते हैं। रिटेलर्स को अब भी मौका

अब भी करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन जिसके बाद आपको मिलेगी आकर्षक किट जिसमें होंगे- 100 कूपन, 20 डैंग्लर्स, 10 पोस्टर, 100 कैरी बैग, 1 ऐक्रेलिक कूपन बॉक्स, 2 टेंट कार्ड। इनसे आप सजाएंगे अपनी दुकान और आकर्षित करेंगे ग्राहकों को। यहां करें संपर्क

दुकानदार इस योजना में रजिस्टर होने के लिए इस पते पर संपर्क करें।

दैनिक जागरण, एससीओ 249, सेक्टर 12, करनाल, मोबाइल 90341-47300

chat bot
आपका साथी