नए सत्र में केवीएडीएवी की छात्राओं ने शिक्षा में बेहतर परिणाम लाने की ठानी

केवीएडीएवी महिला महाविद्यालय में हवन के साथ शुरू हुआ नवसत्र प्रिंसिपल ने शिक्षा को प्राथमिकता देने का किया आह्वान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 02:04 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 06:33 AM (IST)
नए सत्र में केवीएडीएवी की छात्राओं ने शिक्षा में बेहतर परिणाम लाने की ठानी
नए सत्र में केवीएडीएवी की छात्राओं ने शिक्षा में बेहतर परिणाम लाने की ठानी

जागरण संवाददाता, करनाल : कुमारी विद्यावती आनंद डीएवी महिला महाविद्यालय के सभागार में शुक्रवार को नए सत्र के शुभारंभ पर हवन हुआ। मुख्य अतिथि प्राचार्या सुजाता गुप्ता ने छात्राओं को गोल्डन पीरियड में शिक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही एनएसएस, एनसीसी, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेलों आदि शिक्षण गतिविधियों, उपलब्धियों से अवगत कराया गया। संगीत गायन विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति शर्मा ने भजन गायन से माहौल भक्तिमय कर दिया। इस दौरान आधार पुस्तिका का विमोचन किया गया जोकि सभी छात्राओं को वितरित की गई। महाविद्यालय की एनसीसी आर्मी और एयर विग, एनएसएस की छात्राओं ने प्रदूषण जागरूकता रैली निकालकर समाज को सचेत करने का प्रयास किया। राष्ट्रगायन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संतोष बिस्ला, डा. आशिमा गक्खर, मीनू शर्मा ने छात्राओं

का स्वागत किया। प्रतिस्पर्धा के दौर में मेहनत जरूरी

फोटो 13

डिकी ने 70 फीसद अंक लेकर कॉलेज लाइफ में प्रवेश किया है। इच्छानुसार आ‌र्ट्स स्ट्रीम चुना है। डिकी का कहना है कि स्कूल लाइफ की पाबंदियों से अब आराम है। अब अपनी मर्जी के नियम होंगे लेकिन शिक्षा को महत्व जरूर दिया जाएगा। प्रतिस्पर्धा के दौर में काफी मेहनत करनी होगी। शिक्षा के लिए बेहतर मुकाम

फोटो 14

विजेता ने बताया कि कक्षा 12वीं में 89 फीसदी अंक हासिल करके केवीएडीएवी में दाखिले की योजना बनाई हुई थी। बीए स्ट्रीम को इसलिए चुना क्योंकि सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन के रास्ते काफी होते हैं। बी-कॉम में भी छात्राओं ने हिस्सा लेकिन इस बार बीए का दौर है ताकि करियर के लिए शिक्षा से बेहतर मुकाम हासिल किया जा सके। शिक्षा में बेहतर परिणाम लाने होंगे

फोटो 15

रुचि ने 70 फीसद अंक हासिल किए हैं और यूजी की शिक्षा के लिए आज पहले दिन कॉलेज पहुंची। नवसत्र के दौरान हवन के बाद रुचि ने बताया कि परिवार के सदस्यों को हमसे काफी उम्मीद है और महिलाओं को अपने पैरों खड़े होना पहली जरूरत है। बेहतर परिणाम से कॉलेज प्रबंधन और परिवार की इच्छाओं पर खरा उतरने की कोशिश रहेगी।

chat bot
आपका साथी