छात्र संघ चुनाव : छह कॉलेजों में सीआर की 219 सीट, 224 नामांकन, 15 पर ऑब्जेक्शन

सरकार के गाइडलाइन के अनुसार छात्र संघ चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से 17 अक्तूबर को होना तय है। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार शुक्रवार को कॉलेजों में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 12:51 AM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 12:51 AM (IST)
छात्र संघ चुनाव : छह कॉलेजों में सीआर की 219 सीट, 224 नामांकन, 15 पर ऑब्जेक्शन
छात्र संघ चुनाव : छह कॉलेजों में सीआर की 219 सीट, 224 नामांकन, 15 पर ऑब्जेक्शन

जागरण संवाददाता, करनाल

सरकार के गाइडलाइन के अनुसार छात्र संघ चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से 17 अक्तूबर को होना तय है। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार शुक्रवार को कॉलेजों में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया। शहर के दो गवर्नमेंट और चार एडेड कॉलेजों में क्लास रिप्रेजेंटेटिव के कोर्सेज के अनुसार कुल 219 सीट हैं। इन पर शाम चार बजे तक 224 विद्यार्थियों ने चुनाव लड़ने के लिए इच्छा जताते हुए अपना नामांकन ़दाखिल किया। इसके बाद चुनाव कमेटी की ओर से फार्मो की जांच की तो 15 नामांकन पत्रों पर ऑब्जेक्शन लगा है। कॉलेजों में इनकी सूची शनिवार को लगाई जाएगी। नामांकन के साथ प्रचार भी

चुनाव के लिए कॉलेजों में दिनभर चहल-पहल रही। जिन्हें चुनाव लड़ना है, वे कागजी कार्रवाई में जुटे दिखाई दिए। वहीं उम्मीदवारों को समर्थन देने वाले विद्यार्थी अपने साथी के पक्ष में चुनाव करने के लिए दूसरों से संपर्क करते नजर आए। पंडित चिरंजीलाल शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज, डीएवी कॉलेज और दयाल ¨सह कॉलेज में चुनाव लड़ने के कई इच्छुक विद्यार्थी नामांकन पत्र न मिलने के कारण इधर-उधर भटकते दिखे। दोपहर तक वापस ले सकते हैं नामांकन

कॉलेजों में रिजेक्ट नामांकन के अलावा चुनाव लड़ने के योग्य उम्मीदवारों की सूची भी आज ही जारी की जाएगी। दोपहर तक इन उम्मीदवारों में से यदि कोई चाहे तो अपना नामांकन वापस ले सकता है। इसके बाद कॉलेजों की चुनाव कमेटी चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी करेगी। ¨सबल नहीं, नाम और क्लास, रोल नंबर के आधार पर चुनाव

गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन की ¨प्रसिपल डा. कुल¨वद्र कौर के अनुसार चुनाव इस बार पार्टीबाजी से दूर है। किसी भी उम्मीदवार को ¨सबल नहीं मिलेगा। चुनाव कैंडीडेट के नाम और क्लास, रोल नंबर के आधार पर ही होगा।

एसएफआइ ने किया चुनाव का बहिष्कार

इधर, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया करनाल इकाई ने राजकीय महाविद्यालय करनाल में बैठक कर अप्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। एसएफआइ जिला संयोजक अश्वनी आजाद ने कहा कि सरकार प्रदेश के छात्र समुदाय के साथ विश्वासघात कर रही है। मनमर्जी चलाकर अपने चहेतों को जिताना चाहती है। उन्होंने बताया कि अप्रत्यक्ष चुनाव छात्र संघ चुनाव की अवधारणा के साथ मजाक है। प्रदेश में विभिन्न संगठन प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे हैं और अप्रत्यक्ष चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। जिलाधीश ने लगाई धारा 144

कॉलेजों में होने वाले छात्र संघ चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश डॉ. आदित्य दहिया ने शुक्रवार को भारतीय दंड प्रक्रिया नियामवली 1973 की धारा 144 लागू कर दी है। आदेशों में कहा गया है कि धारा 144 के तहत 12 से 17 अक्टूबर तक करनाल, घरौंडा और इंद्री के सभी कॉलेजों के बाहर भीड़ होने, पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एक स्थान पर एकत्रित होने व किसी भी प्रकार के हथियार लेकर चलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस, अधिकारी और कर्मचारी पर लागू नहीं होंगे।

chat bot
आपका साथी