कीचड़ में खड़े होकर करना पड़ता है बसों का इंतजार

मुसीबत बना फ्लाईओवर के नीचे गहरे गड्डों में भरा पानी संवाद सहयोगी, तरावड़ी ऐतिहासिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:53 PM (IST)
कीचड़ में खड़े होकर करना पड़ता है बसों का इंतजार
कीचड़ में खड़े होकर करना पड़ता है बसों का इंतजार

मुसीबत बना फ्लाईओवर के नीचे गहरे गड्डों में भरा पानी संवाद सहयोगी, तरावड़ी

ऐतिहासिक नगरी तरावड़ी में फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर बने गड्ढे और उनमें भरा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। एक ओरजहां लोगों को मुसीबत होती है। वहीं, दैनिक यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। लोगों को कीचड़ में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। जब बारिश आती है तो जीटी रोड पर पानी भर जाता है। इससे यहां की सड़कें कीचड़ भरी हो जाती है। यहां के लोग बरसों से क्यू शेल्टर का इंतजार कर रहे हैं। इस मांग को लेकर यहां के लोगों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों और डीसी को कई बार लिखा है। पिछले दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने क्यू शेल्टर के लिए मौका भी देखा था।जब भी बस गुजरती है तो छींटे यहां खड़े लोगों पर पड़ते है। दैनिक यात्रियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने मांग की है कि यहां पर एक तो बस क्यू शेल्टर की व्यवस्था की जाए और कीचड़ भरी सड़कों से निजात दिलाई जाए।

chat bot
आपका साथी