रूहानी संगीत ने छू लिया मन, गायक मेहताब के गीतों पर झूमे दर्शक

सामाजिक संस्था नेशनल इंटिग्रेटेड फ़ोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) के 21वें स्थापना वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम रूह का संगीत में पंजाबी गायक मेहताब विर्क ने यादगार पेशकश दी तो दर्शक झूम उठे। मेहताब ने मां की महानता व पिता के त्याग पर आधारित गीत सुनाए और बेहतरीन पंजाबी गीत सुनाकर समा बांधा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 10:01 PM (IST)
रूहानी संगीत ने छू लिया मन, गायक मेहताब के गीतों पर झूमे दर्शक
रूहानी संगीत ने छू लिया मन, गायक मेहताब के गीतों पर झूमे दर्शक

जागरण संवाददाता, करनाल: सामाजिक संस्था नेशनल इंटिग्रेटेड फ़ोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) के 21वें स्थापना वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम रूह का संगीत में पंजाबी गायक मेहताब विर्क ने यादगार पेशकश दी तो दर्शक झूम उठे। मेहताब ने मां की महानता व पिता के त्याग पर आधारित गीत सुनाए और बेहतरीन पंजाबी गीत सुनाकर समा बांधा।

मंगल सेन सभागार में निफा द्वारा वायज आफ इंडिया व क्लैट इंडिया के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की बागडोर संगीतज्ञ डा. कृष्ण अरोड़ा ने संभाली। उन्होंने जगजीत सिंह की गजल पेश की तो दिव्यम सोढ़ी, चंद्र मेहता, बानी, देव रावत, गोपाल शरण सिंह, अनु बत्रा व लाजपत ने भी सुरीली प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जसबीर मुख्य अतिथि रहीं। विशिष्ट अतिथि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर खुंडिया, गायक मेहताब विर्क, नव चेतना मंच के संयोजक एसपी चौहान, करनाल व्यापार मंडल के चैयरमेन नरिदर भांबा, क्लैट इंडिया के चेयरमैन डा. अनिल सिघानिया, रेडक्रास सचिव कुलबीर मलिक, ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. संजय वर्मा ने दीपशिखा जलाकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि जसबीर ने निफ़ा के समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा की और सबसे सहयोग की अपील भी की। मूलत: करनालवासी व गुरुनानक खालसा कालेज से पढ़े गायक मेहताब विर्क ने कहा कि निफा जब भी याद करेगी, अवश्य आएंगे।

इस अवसर पर निफा ने संवेदना अभियान के व‌र्ल्ड बुक आफ रिकार्ड के आधिकारिक प्रमाणपत्र को करनालवासियों को समर्पित किया। अभियान के सहयोगियों को अंतरराष्ट्रीय लाइफ सेवर अवार्ड व प्रशस्ति पत्र दिए गए। सम्मान में स्मृतिचिन्ह सहित प्रमाणपत्रों पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के परिवार से अभय संधु, सत्यशील राजगुरु, अनुज थापर, स्वतन्त्रता सेनानी अशफाक उल्लाह खान के पोते अशफाकउल्ला खान के साथ-साथ बालीवुड से सोनू सूद, गायक कैलाश खेर, पंजाबी गायक गुरदास मान, रणदीप हुड्डा, फिल्म अभिनेता मोहन जोशी, भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, फुटबालर जेजे लालपखलुआ, कामेडियन ़खयाली सहारन, रंगकर्मी अशोक हांडे, अर्जुन अवार्डी जसलाल प्रधान व बाल कलाकार ऐस्थेर हनामते के भी हस्ताक्षर रहे।

chat bot
आपका साथी