मृदा हमारे जीवन का आधार, उसको सुरक्षित व स्वास्थ्य रखना हमारा पहला कर्तव्य : डा. भटनागर

केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान में विश्व मृदा दिवस मनाया गया। संस्थान के सभागार में विश्व मृदा दिवस मनाया गया। इस वर्ष इस दिवस की थीम मृदा लवणता रोकना व उपज उत्पादकता में वृद्धि रहा। इस मौके पर राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल पुण्डरक कलामपुरा व संत निक्का सिंह विद्यालय के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:58 PM (IST)
मृदा हमारे जीवन का आधार, उसको सुरक्षित व स्वास्थ्य रखना हमारा पहला कर्तव्य : डा. भटनागर
मृदा हमारे जीवन का आधार, उसको सुरक्षित व स्वास्थ्य रखना हमारा पहला कर्तव्य : डा. भटनागर

जागरण संवाददाता, करनाल: केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान में विश्व मृदा दिवस मनाया गया। संस्थान के सभागार में विश्व मृदा दिवस मनाया गया। इस वर्ष इस दिवस की थीम मृदा लवणता रोकना व उपज उत्पादकता में वृद्धि रहा। इस मौके पर राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल पुण्डरक, कलामपुरा व संत निक्का सिंह विद्यालय के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों ने इस विषय पर पोस्टर प्रतियोगिताओं में भाग लिया व निदेशक से पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्राप्त किए। विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा जारी कृषि लवणता विषय वीडियो फिल्म भी दिखाई गई। संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डा. पीआर भटनागर ने कहा हमें मृदा के स्वास्थ्य को ठीक रखना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण को ठीक रखने की विधि समझाई। मृदा हमारे जीवन का आधार है उसको सुरक्षित व स्वास्थ्य रखना हमारा पहला कर्तव्य है। हमारा संस्थान इस दिशा में कार्य कर रहा है। लवणता के कारण पैदावार कम होती है संस्थान में विकसित भूमिगत जल प्रणाली व अन्य प्रौद्यागिकी द्वारा लवणता को ठीक किया जा रहा है। विश्व मृदा दिवस लोगों में मृदा के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु मनाया जाता है। उन्होंने पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रभागाध्यक्ष डा. आरके यादव ने कहा कि अनाज मृदा से पैदा होता है। पौषक अनाज की पैदावार के लिए मृदा का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। जो पौषक तत्व पौधों से प्राप्त होते हैं वह सब मृदा व पर्यावरण से प्राप्त होते है। हमें संतुलित आहार तभी मिल पाएगा जब मृदा में सभी पौषक तत्व होंगे। नोडल अधिकारी डा. एके राय ने बताया कि इस विषय पर विभिन्न विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिताएं करवाई गई थी व विजेता विद्यार्थियों को आज पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। डा. पारूल सुंधा ने कार्यक्रम की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। डा. राजकुमार व डा. प्रियंका ने विद्यार्थियों को शोध प्रक्षेत्रों का भ्रमण करवाया। इस अवसर पर सभी वैज्ञानिक, अधिकारी व कर्मचारी, अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी