अजमीढ़ जयंती पर समाजसेवियों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता करनाल अजमीढ़ महाराज जयंती पर कल्पना चावला राजकीय महाविद्यालय में 209वां

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:45 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:45 AM (IST)
अजमीढ़ जयंती पर समाजसेवियों ने किया रक्तदान
अजमीढ़ जयंती पर समाजसेवियों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, करनाल : अजमीढ़ महाराज जयंती पर कल्पना चावला राजकीय महाविद्यालय में 209वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डा. अशोक कुमार वर्मा द्वारा थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों को समर्पित रहा। शिविर में भारतीय रेडक्रास सोसायटी सचिव कुलबीर मलिक मुख्य अतिथि रहे। जबकि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। मैढ़ क्षत्रिय सुनार सभा के अध्यक्ष राज कुमार वर्मा अति विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य अतिथि कुलबीर मलिक ने कहा कि रक्तदान की एक एक बूंद नवजीवन देने में बहुत ही सहायक है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से कोई भी क्षति नहीं होती अपितु रक्तदाता को इससे अनेक लाभ होते हैं। इसका जीवंत उदाहरण पुलिस उप निरीक्षक डा. अशोक कुमार वर्मा हैं जो स्वयं 133 बार रक्तदान और 58 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं। रक्त कोष अधिकारी डा. सचिन गर्ग की अध्यक्षता में रक्त संग्रह किया गया। शिविर में विशेष पुलिस अधिकारी सुशील कमांडो कतलाहेड़ी ने 49वीं बार एवं सुशील और पूनम ने एक साथ रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया।

chat bot
आपका साथी