गांव नगला मेघा चौक पर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी दुकानें टूटेंगी

मेरठ रोड स्थित गांव नगला मेघा चौक पर लोक निर्माण विभाग की जगह पर बनी दुकानों को तोड़ा जाएगा। इस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया। शुक्रवार को प्रशासनिक अमला डयूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दुकानों की निशानदेही के लिए मौके पर पहुंचा। दरअसल पिछले कुछ समय से करनाल मेरठ रोड को फोरलेन बनाने का कार्य जारी है। नगला मेघा चौक पर सड़क काफी संकीर्ण होने के कारण जिला प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निशानदेही करवाई गई तो दर्जनों दुकानें पीडब्ल्यूडी की जगह बनी हुई पाई गईं। इस निशानदेही के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:45 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:45 AM (IST)
गांव नगला मेघा चौक पर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी दुकानें टूटेंगी
गांव नगला मेघा चौक पर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी दुकानें टूटेंगी

जागरण संवाददाता, करनाल : मेरठ रोड स्थित गांव नगला मेघा चौक पर लोक निर्माण विभाग की जगह पर बनी दुकानों को तोड़ा जाएगा। इस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया। शुक्रवार को प्रशासनिक अमला डयूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दुकानों की निशानदेही के लिए मौके पर पहुंचा। दरअसल पिछले कुछ समय से करनाल मेरठ रोड को फोरलेन बनाने का कार्य जारी है। नगला मेघा चौक पर सड़क काफी संकीर्ण होने के कारण जिला प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निशानदेही करवाई गई तो दर्जनों दुकानें पीडब्ल्यूडी की जगह बनी हुई पाई गईं। इस निशानदेही के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी दुकानदारों ने खेत मालिकों से कुछ भूखंड खरीदने के बाद यह दुकानें बनाई थी ताकि उनकी रोजी-रोटी चलती रहे लेकिन दुकान बनाते समय दुकानदारों से यह चूक हो गई कि वास्तविक जगह की बजाय बी एंड आर की भूमि में दुकानें बना दी गई। अंजाने में हुई इस गलती की पोल तब खुली जब सड़क की जगह की निशानदेही करवाई गई। अब दुकानदार खरीदी हुई असल जगह पर दुकान बनाने की बात पर सहमत हो गए है लेकिन भू-मालिकों द्वारा दुकानदारों की मर्जी के मुताबिक सड़क के साथ जमीन दिए जाने पर सहमत न होने से नया विवाद बन गया है। भू-मालिकों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में न्यायालय में मामला दायर किया हुआ है। लिहाजा न्यायालय के फैसले के मुताबिक ही वे जमीन देंगे। उधर दुकानदार सड़क के साथ लगती जमीन पर कब्जा लेना चाहते हैं। इस कारण दोनों पक्षों के बीच असहमति का पेच फंसा गया है।

शुक्रवार को मौके पर पहुंचे तहसीलदार राजबख्श और डीएसपी जगदीप सिंह दून ने बताया कि निशानदेही के दौरान पीडब्ल्यूडी की जगह में आई दुकानों को हटाया जाएगा ताकि सड़क फोरलेन बनाने का कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे। सभी दुकानदार अपनी जगह पर दुकान बनाने पर सहमत हो गए हैं। दुकानदारों के भूखंड की निशानदेही का कार्य जारी है।

chat bot
आपका साथी